12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लौट गए यात्री, खुलने लगी पंडाल, रेलवे ने तीन दिनों के लिए बढाई विशेष प्रबंध व्यवस्था

लौट गए यात्री, खुलने लगी पंडाल, रेलवे ने तीन दिनों के लिए बढाई विशेष प्रबंध व्यवस्था

सहरसा . रेलवे ने तीन दिनों के लिए सहरसा जंक्शन पर विशेष प्रबंध व्यवस्था बढ़ा दी है. हालांकि सहरसा जंक्शन पर भीड़ भी कम हुई है. यात्रियों के लौटने के साथ ही जंक्शन पर टेंट व पंडाल भी खुलने लगे हैं. हालांकि अगले तीन दिन 18 नवंबर तक रेल कर्मचारी व अधिकारियों की तैनाती जंक्शन पर बरकरार रहेगी. प्राथमिक उपचार केंद्र, सुरक्षा व्यवस्था में आई हेल्प यू सुविधा 18 नवंबर तक सहरसा जंक्शन पर बरकरार रहेगी. इसके अलावा ट्रेनों एवं प्लेटफार्म पर सुरक्षा के लिए जो स्पेशल फोर्स लगाए गए हैं उनकी ड्यूटी भी 18 नवंबर तक रेलवे ने बढ़ा दी है. हालांकि अब लंबी दूरी की ट्रेनों में भीड़ कम दिख रही है. लेकिन सहरसा पटना राज्यरानी एक्सप्रेस में भीड़ की स्थिति जस की तश है. छठ पूजा समाप्ति के बाद दूसरे राज्य काम पर पर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ गई थी. क्राउड कंट्रोल के लिए सहरसा जंक्शन पर विशेष प्रबंध किए गए हैं. प्राथमिक उपचार से लेकर रेलवे हर सुविधा यात्रियों को मुहैया करा रही है. इसके साथ ही होल्डिंग एरिया में यात्री ठहराव स्थल का भी निर्माण कराया गया था. समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते बताया कि यात्रियों की भीड़ को लेकर थोड़ी राहत मिली है. जिन स्टेशनों पर क्राउड कंट्रोल के लिए अधिकारियों के तैनाती की गयी है 18 नवंबर तक उनकी ड्यूटी और बढ़ा दी गयी है. सहरसा जंक्शन से खुलने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. भीड़ की स्थिति पहले की अपेक्षा बढ़ती है तो स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में फिर से विस्तार किया जाएगा. सोनबरसा कचहरी, धमारा घाट, बुधमा सहित 11 स्टेशनों के लिए टिकट बुकिंग एजेंट का होगा चयन मैट्रिक पास युवाओं की होगी बहाली सहरसा . मैट्रिक पास बेरोजगार को रेलवे रोजगार का सुनहरा अवसर देगी. समस्तीपुर रेल मंडल के सोनबरसा कचहरी, धमारा घाट, बुधमा सहित 11 रेलवे स्टेशनों पर अब टिकट बुकिंग एजेंट अनारक्षित टिकट बनाएंगे. टिकट बुकिंग एजेंट बहाली के लिए समस्तीपुर मंडल ने चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है. सोनबरसा कचहरी, धमारा घाट, बुधमा, जुब्बा साहनी के अलावा रामगढ़, कृत्यानंद नगर, पिपराही, कपरपुरा, रीगा, ककरघटी, रूनी सैदपुर स्टेशन पर भी टिकट बुकिंग एजेंट तैनात किए जाएंगे. एजेंट को अनारक्षित जनरल टिकट बनाने के एवज में कमीशन मिलेगा. एक से 20 हजार रुपए तक की आरक्षित टिकट बिक्री पर 25 प्रतिशत से कम, 20 हजार एक से एक लाख की बिक्री पर 15 प्रतिशत, एक लाख से अधिक टिकट बिक्री पर चार प्रतिशत कमीशन राशि मिलेगी. 11 स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट नियुक्ति की अंतिम तिथि 12 दिसंबर निर्धारित की गयी है. नियुक्ति के लिए आवेदन पंजीकृत डाक, कुरियर, साधारण डाक या हाथों हाथ अंतिम तिथि तक जमा किया जा सकता है तीन साल के लिए बुकिंग एजेंट की होगी नियुक्ति स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट की नियुक्ति तीन साल के लिए होगी. आवेदन के साथ आवेदक को चरित्र प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, डिमांड ड्राफ्ट, स्व अभिप्रमाणित फोटो सहित मांगे गए तमाम कागजात देना होगा. स्टेशन बुकिंग एजेंट में आवेदन करने के लिए मैट्रिक पास होना अनिवार्य है. मैट्रिक पास बेरोजगारों को रोजगार का मौका देने का इसे मौका कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें