पैक्स चुनाव और परिणाम आज

पैक्स अध्यक्ष के लिए सबसे अधिक 6 उम्मीदवार मुरली बसंतपुर पंचायत में किस्मत आजमा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 6:45 PM

सबसे कम चैनपुर और बरियाही में 2-2 उम्मीदवार, वहीं सबसे अधिक मुरली में हैं 6 उम्मीदवार 20571 मतदाता करेंगे 32 पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला बनगांव उत्तरी, बनगांव दक्षिणी, चैनपुर और मोहनपुर के सभी कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध कहरा मंगलवार को प्रखंड के 10 पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी पंचायतों में एक-एक मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां की सुरक्षा व्यवस्था सोमवार को ही पूरी कर ली गयी थी. मंगलवार को पैक्स चुनाव के बाद मंगलवार को ही प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मतगणना कर उम्मीदवारो के भाग्य का फैसला हो जायेगा. प्रखंड के बनगांव उत्तरी, बनगांव दक्षिणी, मुरली बसंतपुर, बलहा गढ़िया, चैनपुर, सिरादेयपट्टी, बरियाही, दिवारी, मोहनपुर और अमरपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के चुनाव में कुल 32 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनका कुल 20571 मतदाता भाग्य का फैसला करेंगे. पैक्स अध्यक्ष के लिए सबसे अधिक 6 उम्मीदवार मुरली बसंतपुर पंचायत में किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं सबसे कम चैनपुर और बरियाही पंचायत में मात्र 2-2 उम्मीदवार मैदान में डटे हुए हैं. पैक्स चुनाव में प्रत्येक पैक्स के लिए 11 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए भी चुनाव किया जाना है. जिसमें बनगांव उत्तरी, बनगांव दक्षिणी, चैनपुर और मोहनपुर में एकल नामांकन होने के कारण सभी कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version