14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेटीएम बैंक की एटीएम तोड़ने का प्रयास, अनुसंधान में जुटी पुलिस

पेटीएम बैंक की एटीएम तोड़ने का प्रयास, पुलिस जुटी अनुसंधान में

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग स्थित पूरब बाजार में बदमाशों ने बैंक ऑफ इंडिया के सामने स्थित पेटीएम एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया. बुधवार की रात बदमाशों ने मुख्य सड़क किनारे स्थित एटीएम में घुस कर मशीन को क्षतिग्रस्त कर लॉकर तोड़ने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह सदर थाना के सअनि अवनीश कुंवर सहित अन्य एटीएम पहुंच मामले की तहकीकात की.

मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस व एटीएम के पटना कार्यालय को दी

मकान मालिक संजीव सिंह व राजीव सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह देखा कि एटीएम के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त है. जिसके बाद मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस व एटीएम के पटना कार्यालय को दी. उन्होंने बताया कि दो माह पूर्व उसके मकान में किराये पर कमरा लेकर एटीएम लगाया गया है. जिस मकान में एटीएम अवस्थित है. बदमाशों ने मकान मालिक के प्रवेश द्वार को भी बाहर से बंद कर दिया था.

सीसीटीवी की होगी जांच

सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने एटीएम व आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा का मुआयना किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों की पहचान व अग्रतर कार्रवाई के लिए कैमरों की जांच की जायेगी. मालूम हो कि बीते फरवरी माह में भी तिरंगा चौक के समीप एटीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. पुलिस ने पैसा व बदमाशों को पकड़ घटना का उद्भेदन कर दिया था. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें