पैक्स चुनाव के प्रथम चरण में जिले के दो प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न

पैक्स चुनाव के प्रथम चरण में जिले के दो प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 5:45 PM

सहरसा. जिले के दो प्रखंड सत्तरकटैया व सदर प्रखंड कहरा में मंगलवार को शांतिपूर्ण पैक्स चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ. दोनों प्रखंडों के सभी पंचायत में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था की गयी थी. जिसके तहत शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो गया. मतदान को लेकर जिले के वरीय अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते रहे. सदर प्रखंड कहरा के 10 पंचायत में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. वहीं सत्तरकटैया प्रखंड में भी शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा व सदर एसडीपीओ आलोक कुमार लगातार क्षेत्र का भ्रमण करते रहे. सदर एसडीओ ने बताया कि दोनों प्रखंडों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ है. बुधवार को दोनों प्रखंड में मतगणना का कार्य संपन्न होगा. उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी पंचायत में मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का अप्रिय घटना नहीं हुई है. मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. अब तीसरे चरण में 29 नवंबर को महिषी, नवहट्टा व पतरघट प्रखंड में पैक्स चुनाव होगा. उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड कहरा के राज्य निर्वाचन प्राधिकार के अधिसूचना के आलोक में परिहार्य कारणों से पड़री पैक्स चुनाव अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया. जिसको लेकर सदर प्रखंड कर के 10 पंचायतों में चुनाव संपन्न कराया गया. वहीं सत्तरकटैया प्रखंड के 11 पंचायत में चुनाव संपन्न हुआ. ……………………………………………………………………………….. शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ दस पंचायतों में पैक्स चुनाव सत्तरकटैया प्राथमिक क़ृषि साख समिति (पैक्स ) का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मतदाता केंद्र पर सुबह से ही मतदाता पंक्ति में लग गये और निर्धारित समय सात बजे से वोटिंग शुरू हो गयी.बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रोहित कुमार साह ने बताया कि प्रखंड के दस पंचायत में 43 मतदान केन्द्र पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. जो साढ़े चार बजे तक चला. कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार होने के कारण देर शाम तक मतदान चला. मालूम हो कि प्रखंड के दस पंचायत सत्तर, बिजलपुर, विशनपुर, रकिया, पूरीख, पंचगछिया, पटोरी, बिहरा, सिहोल व बारा के दस भवनों में कुल 43 मतदान केंद्र बनाये गये थे. जहां 49 पैक्स अध्यक्ष व 133 सदस्य पद के प्रत्याशियों के लिए मतदान कराया गया है. दस पंचायत में कुल 27 हजार 652 मतदाताओं के द्वारा मतदान करना था. मतदान समाप्त होते ही कुल 182 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद हो गयी. जिसका परिणाम मतों की गिनती के बाद सामने आयेगा. विभिन्न पंचायतों में अवस्थित मतदान केंद्र पर पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी थी. जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार थी. इधर प्रत्याशी ने मतदाताओं को बूथ पर लाने के लिए वाहन की व्यवस्था की थी. एक-एक वोटर को घर से उठाकर मतदान केंद्र पर लाने के लिए प्रयासरत थे. गश्ती दल व वरीय पदाधिकारी लगातार वस्तुस्थिति पर नजर बनाये थे. ……………………………………………………………………………… मतदाताओं में दिखा उत्साह, जमकर हुई वोटो कि बारिश सत्तरकटैया पैक्स चुनाव को लेकर जहां प्रत्याशियों ने सारी ताकत लगा दी. वहीं मतदाता भी उत्साहित नजर आये. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने इस मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. पुरीख में जदयू नेता रंजीत सिंह एक बूढ़ी मतदाता को गोदी में उठाकर मतदान केंद्र पर ले जाते नजर आये. इस पैक्स चुनाव में मतदाताओं की संख्या में भी वृद्धि हुई है. लेकिन चुनाव आयोग द्वारा एक पंचायत के एक ही भवन में आवश्यकता अनुसार मतदान केंद्र बनाया गया था. जिसके कारण वोटर को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. मतदाताओं को काफ़ी देर तक लाइन में खड़े रहकर मतदान करने की बाध्यता देखी गयी. मतदान समाप्ति के बाद मतदान दल द्वारा बैलेट बॉक्स को सील कर स्ट्रांग रूम लाया गया. बैलेट बॉक्स को कड़ी सुरक्षा के बीच हाई स्कूल मेनहा लाया गया. जहां देर शाम के बाद काउंटिंग शुरू कर दी गयी. फोटो – सहरसा 02 व 03 – मतदान के लिए लगी लोगों की कतार फोटो – सहरसा 04 – बूढ़ी मतदाता को उठाकर केंद्र तक ले जाते जदयू नेता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version