आग से सुरक्षा की जानकारी देकर लोगों को किया जा रहा जागरूक

आग से सुरक्षा की जानकारी देकर लोगों को किया जा रहा जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 5:53 PM

सहरसा. अनुमंडल अग्निशमन विभाग द्वारा इन दिनों लगातार आग से सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वही नगर निगम क्षेत्र व विभिन्न प्रखंडों में भी मॉकड्रिल व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आग से सतर्क रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को अनुमंडल अग्निशामालय सहरसा के तहत नगर निगम के तिवारी टोला वार्ड नंबर 20 में मॉकड्रिल एवं बैठक की गयी. साथ ही साथ ग्राम दिवारी वार्ड नंबर चार में भी नुक्कड़ नाटक व मॉकड्रिल कराया गया. जिसमें अग्निक रंजीत कुमार मंडल, चितरंजन कुमार, मिथिलेश सिंह, चालक मुनेंद्र तिवारी ने सहयोग दिया. मालूम हो कि तेज धूप, उमस भरी गर्मी के कारण इन दिनों अग्निकांड की घटनाएं घट रही है. जिसको लेकर अग्निशमन विभाग द्वारा आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. स्कूल, काॅलेज, ई मॉल, होटल, रेस्टोरेंट सहित अन्य सार्वजनिक स्थल पर अग्निशमन द्वारा सुरक्षा एवं बचाव को लेकर यह अभियान निरंतर चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version