22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभाग ने अवैध रूप से बिजली जला रहे लोगों पर दर्ज करायी रिपोर्ट

विभाग ने अवैध रूप से बिजली जला रहे लोगों पर दर्ज करायी रिपोर्ट

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के रुपनगरा में बिजली विभाग के एसटीएफ द्वारा अवैध रूप से बिजली जला रहे लोगों के विरुद्ध सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. एसटीएफ की टीम द्वारा मो इकबाल पिता मो लतीफ, मसीदा खातून पति मो असलीम, मो हसीम पिता मो असलीम, मो इसरिस पिता मो मगल, सरिता देवी, पति स्व सरवन कुमार के विरुद्ध टोका लगा कर व बिना आरसी कटाये अवैध रूप से बिजली उपभोग करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

मां-बेटी के साथ मारपीट, लूटपाट व बदसलूकी का आरोप

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के अगवानपुर वार्ड नंबर 7 में घर में घुसकर मां-बेटी के साथ मारपीट, लूटपाट व बदसलूकी का मामला सामने आया है. पीड़ित रिंकू देवी पति प्रदीप यादव ने सदर थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. बताया कि संतोष यादव उर्फ भालू यादव, संगीता देवी ने अज्ञात लोगों के साथ जान मारने की नियत से घर में घुसकर मारपीट की व संतोष यादव मेरे व मेरी बेटी के साथ गलत नियत के साथ बदसलूकी की है व घर में बंधा खस्सी खोलकर ले गया. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

तीन बोतल सिरप के साथ दो गिरफ्तार

सहरसा. सदर थाना में पदस्थापित पुअनि बजरंगी कुमार ने कादिर चौक से पिकअप गाड़ी से तीन बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सीरप के साथ हकपाडा निवासी रीतेश कुमार पिता उमेश यादव व मो अफरोज पिता मो अब्बास को तीन बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सीरप व पिकअप के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें