आरोप लगाते कहा, ससमय कार्यालय नहीं आते हैं अंचलाधिकारी बनमा ईटहरी बीते 10 दिनों से जाति, आय, आवासीय एवं जमीन संबंधित कार्यो को लेकर अंचल कार्यालय से वापस लौट रहे आमजनों ने बुधवार को अंचल कार्यालय पर अंचलाधिकारी के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में अंचलाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अंचलाधिकारी ससमय कार्यालय नहीं आते हैं. जिस कारण लोगों को समय से कार्यो का निष्पादन नहीं हो पाता है. इतना ही नहीं समान समय अवधि के दौरान भी लोगों को तत्काल का जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इसके साथ जमीन संबंधित दाखिल खारिज तो भगवान परोसे ही चल रहा है. इतना ही नहीं बीते चार दिन पहले बिजली की शॉट सर्किट से कासिमपुर टोलवा गांव में लगी आग में जले घर के पीड़ित गृहस्वामी आवेदन लेकर अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन लगातार अंचलाधिकारी के कार्यालय के अनुपस्थित रहने के कारण कोई सुधि नहीं ले रहा है. इस समस्या को लेकर बुधवार को अंचल परिसर में संजय कुमार राय, ब्रजेश कुमार, मुकेश यादव, नरेश यादव, सोमा देवी, रंजीत कुमार, राजकुमार यादव, रविंद्र शर्मा, गुलटेन यादव, सुनीता देवी, राबिन यादव, दीप नारायण पंडित, मनोज पंडित, दिलदार खान सहित अन्य ने अंचलाधिकारी के कार्य के विरुद्ध प्रर्दशन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है