डांडिया के साथ गीत, नृत्य पर झूमते रहे लोग

जिसमें कलकत्ता एवं सिल्लीगुडी से आये म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति पेश की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 6:04 PM
an image

गणेश सेवा मंडल द्वारा आयोजित डांडिया उत्सव का लोगों ने उठाया लुफ्त सहरसा गणेश सेवा मंडल श्रीराम जानकी ठाकुर बाड़ी शंकर चौक द्वारा मंगलवार की संध्या डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें कलकत्ता एवं सिल्लीगुडी से आये म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति पेश की. डांडिया उत्सव में भाग लेने के लिए विशेष तौर पर महिलाएं एवं बच्चियां डांडिया ड्रेस पहन हाथ मे डांडिया लिए शाम सात बजे से श्रीराम जानकी ठाकुर बाड़ी शंकर चौक प्रांगण स्थित पोखर पर जुटने लगे. डांडिया कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना से हुई. उसके बाद मिथिला लोक नृत्य झीझीया, केशरिया रंग तानों लगायो, ढोली रा ढोली रा ढोल बाजे बाजे, जोगीला तारा रंगीला तारा, के ओढ़ीनि उड़ी उड़ी न उड़ी जाये एवं अन्य डांडिया गाने पर डांडिया नृत्य का लोग लुफ्त उठाते रहे. इस आयोजन में पुरुष एवं महिलाएं भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ बज रहे गाने पर ग्रुप डांस कर रही थी. आयोजक ने डांडिया में भाग लेने आए अतिथियों के लिए पानी पूरी, पनीर चिल्ला, छोला भटूरे, इमरती जलेबी, चावमीन,, शाही कचौरी, चाट एवं शिकंजी की व्यवस्था की थी. जो अलग अलग स्टाॅलों में सजाये गये थे. कार्यक्रम में भाग लेने वाले अतिथि नृत्य के साथ अल्पाहार का भी लुत्फ ले रहे थे. मीडिया प्रभारी लुकमान अली ने बताया कि ग्यारह बजे रात्री तक चले डांडिया उत्सव से गुजरात की संस्कृति का मिथिला में आगाज किया गया. गणेश सेवा मंडल गणेश महोत्सव में ही डांडिया नाइट का आयोजन पूर्व से करते आ रहा है. लेकिन इस बार शंकर चौक मंदिर के मुख्य पुजारी के आकस्मिक निधन के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. जो विजयादशमी के बाद आयोजित की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक गाड़ा, मोती पंजीयार, अशोक पंजीयार, इंद्र भूषण केशरी, लुकमान अली, उमाशंकर गुप्ता, विनय गुप्ता, राम बहादुर दास, सिट्टू गाडा, रमाशंकर भगत, अमरेंद्र तिवारी, कुंदन कुमार, मनोज यादव, धीरज गुप्ता, आशु संघाई, केतन पंजियार, नीरज गुप्ता, किशोर कुमार, विमल भगत, कन्हैया, पवन गुप्ता, रवी गुप्ता, रोहन गुप्ता, साहिल गुप्ता, मौसम, रिषभ केशरी, अंशुमन, अनिकेत, प्रिंस साह, बिट्टू चौधरी, अभिराज, संदीप, शिवम केशरी, उत्तम पंजीयार, रमण केशरी, रीचा कुमारी, कशक गुप्ता, पूजा, नेहा, सासा कुमारी, कोमल कुमारी, माही, आर्य, चंचल, आंचल, राधा, सुमन राज, वर्षा, खुशी, मिठी, सुप्रिया सहित अन्य शामिल थे. इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version