जाम के साथ गंदगी की समस्या से परेशान हैं बैजनाथपुर के लोग

जाम के साथ गंदगी की समस्या से परेशान हैं बैजनाथपुर के लोग

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 6:41 PM
an image

बैजनाथपुर चौक और सौरबाजार में ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की मांग सौरबाजार . सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच 107 के बैजनाथपुर चौराहा पर बन रहे फ्लाईओवर ब्रीज का निर्माण कार्य मंथर गति से चलने के कारण चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. दिन भर यहां जाम की समस्या बनी रहती है. यहां दिन भर चारों दिशाओं से आने वाले वाहनों का जाम लगा रहता है. शाम के समय तो जाम की समस्या और भयावह हो जाती है जिसे नियंत्रित करने में स्थानीय पुलिस या ट्रैफिक पुलिस कोई रूचि नहीं लेती है. बैजनाथपुर चौक सहरसा नगर निगम का महत्वपूर्ण चौक माना जाता है. यहां से पूरब मधेपुरा व पूर्णिया, पश्चिम सहरसा व दरभंगा, उत्तर सुपौल और दक्षिण भागलपुर व खगड़िया जिला जाने का मुख्य मार्ग है. जहां से प्रतिदिन चारों दिशाओं के लिए हजारों की संख्या में बड़े और छोटे वाहन गुजरते है.. यहां कोई बस या ऑटो स्टैंड नहीं रहने के कारण बीच सड़क पर हीं गाड़ी खड़ी कर बस और ऑटो चालाक सवारी चढ़ाते और उतारते हैं. जिसके कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न होती है. शाम के समय राहगीरों और वाहन चालकों के बीच नोंकझोंक की घटना यहां के लिए आम बात हो गयी है. पंचायत से नगर निगम में शामिल होने के बाद इस चौक की स्थिति और भी दयनीय हो गयी है. यहां चौक पर न रौशनी की व्यवस्था है, न सफाई की व्यवस्था है. उल्टे बीच चौराहे पर अंडरपास पुल के नीचे सफाई कर्मियों द्वारा कचरा जमा किया जा रहा है. जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है. स्थानीय दुकानदारों ने चौक के चारों तरफ लाइट लगाने, नियमित सफाई करने की मांग नगर निगम से करते हुए यहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करने की मांग की है. जिससे लोगों को सहुलियत होने के साथ साथ जाम से निजात मिल सके. बैजनाथपुर चौक के साथ-साथ सौरबाजार जीरोमाइल चौक और थाना चौक की भी कमोबेश यही हालत है. जिसमें सुधार करने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version