वन्य जीवो से बनगांव नगर पंचायत के लोग भयभीत

वन्य जीवो से बनगांव नगर पंचायत के लोग भयभीत

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 6:24 PM

सैकड़ों लोग बंदर और सियार के काटने से हो चुके हैं जख्मी सिर्फ नवंबर में ही बरियाही स्वास्थ्य केंद्र में 77 लोगो को बंदर व सियार काटने से कराना पड़ा इलाज क्षेत्र में सियार के बदले लकड़बग्घा आने की अफवाह कहरा. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों की वर्षों से जंगली सुअर, नीलगाय, बंदर किसानों की फसलों को बर्बाद करते आ रहे हैं. जिसकी रोकथाम के लिए कई बार स्थानीय किसानों द्वारा स्थानीय प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों से इससे निजात दिलाने की गुहार लगायी थी. लेकिन इस समस्या पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण क्षेत्र में मौजूद जंगली जीवों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ अन्य जंगली जीव ने भी अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. जिससे क्षेत्र के किसानों की फसलों के साथ-साथ अब स्थानीय निवासी सहित राहगीरों की भी मुश्किलें बढ़ती जा रही है. कई बंदर ने हिंसक होते क्षेत्र के सैकड़ों लोग को काट चुका है. कई बंदरों ने क्षेत्र के नवोदय विद्यालय सहित अन्य सार्वजनिक परिसर में भी पहुंच कर उत्पात मचाते बच्चे सहित लोगों को काट कर जख्मी कर दिया है. अब क्षेत्र में जंगली सियारो ने भी उत्पात मचाना शुरू कर दिया है और क्षेत्र में जंगली सियारों ने दर्जनों लोगों को काट कर जख्मी कर दिया है. बरियाही स्वास्थ्य केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ नवंबर माह में ही बनगांव नगर पंचायत क्षेत्र में 67 लोगों को बंदरों ने अपना निशाना बना कर काट कर जख्मी कर दिया है. वंही 10 लोगों को जंगली सियार ने काटकर जख्मी कर दिया था. जिसका इलाज बरियाही स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है. रात के अंधेरे में रिहायशी इलाके में जंगली सियार के आने के कारण क्षेत्र में लकड़बग्घा आने की भी अफवाह फैल रही है. जिससे क्षेत्र के लोग सहमे रहते हैं. इस संबंध में वन विभाग के सर्किल बीट आफिसर दिनेश कुमार ने बताया कि जंगली वन्य जीवों से अधिक खतरा रहने पर क्षेत्र के सार्वजनिक जनप्रतिनिधियों द्वारा वन विभाग को लिखित शिकायत करने पर विभाग द्वारा ठोस कार्रवाई की जा सकती है. इसके लिए जनप्रतिनिधियों को आगे आना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version