चुनाव परिणाम जानने के लिए टीवी से चिपके रहे लोग
चुनाव परिणाम जानने के लिए टीवी से चिपके रहे लोग
कड़े मुकाबले के कारण दोनों पक्षों के लोगों की बढ़ी रही धड़कनें, मधेपुरा से जदयू के दिनेश चंद्र यादव ने दर्ज की जीत सहरसा . लोकसभा चुनाव के बाद मंगलवार को हो रही मतगणना में कहीं उत्साह तो कहीं दिल की धड़कनें बढ़ाकर रख दी. चुनाव नतीजों के लिए आम से खास लोग टीवी सहित अन्य माध्यमों से लगातार संपर्क में रहे. लोग पल-पल की जानकारी लेने में जुटे रहे. इसका खास कारण रहा कि जितने भी न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल में जो बड़े-बडे़ दावे किये थे, वे धराशाही होता दिखा. मतगणना शुरू होते ही जो बड बढत भाजपा की दिख रही थी, वह धीरे धीरे कम होती रही. एक तरफ उत्साह का माहौल बनने लगा तो दूसरी तरफ उत्साह में कमी आने लगी. हालांकि एनडीए गठबंधन जादुई आंकडे में हमेशा बना रहा. वहीं सहरसा जिले के लोगों ने मधेपुरा एवं खगडिया लोकसभा के लिए मतदान किया था. यहां पर दोनों सीटें एनडीए की झोली में जाती दिखी. मधेपुरा लोकसभा सीट से जदयू के प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद दूसरी बार जीत की ओर बढे. वहीं खगडिया लोकसभा के लिए एलजेपी रामविलास के टिकट पर खडे राजेश कुमार जीत की बढ़त बनाये रहे. चुनाव के बाद आमलोगों को मधेपुरा से जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव के स्पष्ट जीत की उम्मीद थी. वहीं खगडिया सीट पर महागठबंधन व एनडीए में जोरदार टक्कर की उम्मीद थी. लेकिन दोनों सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों ने सुबह से ही अपनी बढत बनाये रखी. धीरे-धीरे बढ़त बढ़ती रही एवं जीत में परिणत हुई. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से जदयू के दिनेश चंद्र यादव के विजयी रहने. उनके लगातार बढ़त बनाये रहने से कार्यकर्ताओं व नेताओं में उत्साह दिखा. सुबह-सुबह ही गठबंधन दलों के नेता उनके कायस्थ टोला स्थित आवास पर पहुंचते रहे. आखिर जीत पक्की होने के बाद अपने समर्थकों के साथ सांसद दिनेश चंद्र यादव सर्टिफिकेट लेने मंगलवार की शाम मधेपुरा के लिए रवाना हुए. इस मौके पर कार्यकर्ताओं व नेताओं ने अबीर गुलाल लगा जश्न मनाया. एनडीए समर्थकों में खुशी तो इंडिया गठबंधन समर्थकों में गम सौरबाजार .लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद एनडीए समर्थकों में जहां खुशी का माहौल है, वहीं इंडिया गठबंधन समर्थकों में मायूसी देखी जा रही है. दिनभर लोग टीवी और मोबाइल पर परिणाम जानने के लिए उत्सुक रहे. एक दूसरे से फोन पर भी बातचीत कर मतगणना के परिणाम का रूझान लेते रहे. बाजार और चौक-चौराहे पर दिनभर लोगों की आवाजाही कम देखी गयी. व्यवसायी और दुकानदार भी अपने व्यवसाय पर ध्यान नहीं देकर परिणाम का रूझान लेते रहे. प्रखंड, अंचल, अस्पताल और थाना में लोगों की आवाजाही कम रही, जिसके कारण इन संस्थानों और कार्यालयों के कर्मी भी चुनाव परिणाम का रूझान लेते रहे. दिनभर लोग देश के विभिन्न हिस्सों से में बढ़त बनाने और दूसरे स्थान पर प्रत्याशियों के बदलते नाम का आंकड़ा लगाते रहे. मधेपुरा लोकसभा से पहले राउंड में बढ़त बनाने के बाद एनडीए प्रत्याशी दिनेशचंद्र यादव लगातार बढ़त बनाये रहे. एनडीए से जुड़े कार्यकर्ताओं ने दिनेशचंद्र यादव को जीत की बधाई देते हुए कहा कि लगातार लोगों के सुख-दुख में शामिल होने के साथ साथ क्षेत्र के विकास के लिए काम करने के कारण लोगों ने फिर से दिनेश चंद्र यादव पर भरोसा जताया है. फोटो – सहरसा 09 – सौरबाजार में चुनाव परिणाम के बाद एनडीए समर्थक.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है