19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माणाधीन सड़क पर उड़ती धूल से लोग परेशान

निर्माणाधीन सड़क पर उड़ती धूल से लोग परेशान

संवेदक से लेकर अधिकारी बने हैं उदासीन, सड़क किनारे बसे लोग होने लगे हैं बीमार

नवहट्टा.प्रखंड के क्षेत्र के बरुआही से देवका तक बन रहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में संवेदक द्वारा पानी पटवन नहीं करने से उड़ती धूल से लोग परेशान के साथ बीमार पड़ने लगे हैं. परताहा, बरहारा, डरहार, महुआ चाही, नौला से सतौर तक में निर्माणाधीन सड़क पर उड़ती धूल से लोग खासे परेशान हैं. आसपास के घर वाले एवं राहगीरों को धूल के कारण कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. मकई के फसल पर धूल कि परत जम गयी है. उड़ती धूल का असर फसलों, राहगीर, स्कूली बच्चे, बुजुर्ग व मवेशियों पर भी पड़ रहा है. अधिकारी उदासीन बने हुए हैं. लोगों का कहना है कि सड़क किनारे खेतों में लगी फसल की पैदावार में कमी होगी. फसल पर 24 घंटे धूल जमा रहता है. जिसका बुरा असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. इससे वातावरण प्रदूषित हो रहा है. लोगों के आंखों में जलन, श्वसन में तकलीफ, खांसी, जुकाम की शिकायत सामने आ रही है. बीमार बुजुर्ग व बच्चों की सेहत के लिए धूल गंभीर खतरा बनता जा रहा है. ओम साईं व आलोक कंस्ट्रक्शन के द्वारा 45 करोड़ की राशि से पीएमजी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. फसल एवं पौधों को पर्याप्त धूप न मिलने से पौधों के विकास एवं वृद्धि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. मालूम हो कि इस रास्ते होकर गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार के साथ उड़ती धूल के कारण पर्यावरण प्रदूषण को नुकसान पहुंचा रहा है. उड़ते धूल से सड़क में जगह जगह गड्ढे बन गए हैं. जिस कारण आने जाने में गाड़िया भी फसने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें