14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचहरी रेलवे हाल्ट दुर्गा मंदिर से जुड़ी है लोगों की आस्था

हां नियमित रूप से सुबह एवं शाम शक्ति रुप माता दुर्गा की आराधना की जाती है

तीन दशक से अधिक समय से यहां होती है माता की पूजालगता है चार दिवसीय मेला, मेले में उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़ सहरसा नगर निगम क्षेत्र के कचहरी रेलवे हॉल्ट स्थित दुर्गा मंदिर लोगों की आस्था का बडा केंद्र है. यहां 90 के दशक में छोटे से झोपड़ी में मां दुर्गा की तस्वीर की पूजा की जाती थी. जहां आसपास के मुहल्ले व स्थानीय लोगों के द्वारा पूजा-अर्चना की जाती थी. लोगों की मां के प्रति बढ़ती आस्था के बाद धीरे-धीरे भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी. जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से मां का भव्य मंदिर बनाकर पूजा शुरू हुई. शुरूआत में यहां मिट्टी की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती थी. करीब दस वर्ष पूर्व वर्ष 2008 में श्रद्धालुओं द्वारा संगमरमर की प्रतिमा स्थापित की गयी. दयानंद सिंह मोती, नरसिंह मंडल, ललन कुमार देव, राम प्रसाद साह, स्व महावीर गुप्ता, स्व पांचू यादव व अन्य के सहयोग व प्रयास से संगमरमर की मूर्ति स्थापित की गयी. अब यहां नियमित रूप से सुबह एवं शाम शक्ति रुप माता दुर्गा की आराधना की जाती है. मंदिर के पुजारी मंदिर आने वाले भक्तों की विधि विधान के साथ पूजन कराते हैं. शारदीय नवरात्रा में यहां चार दिनों का मेला लगता है. मेला के साथ ही पूजा के लिए काफी संख्या में भक्तों की भीड़ लगी रहती है. मेला को लेकर पंडाल का निर्माण, दुकान लगाने एवं सजाने की तैयारी शुरू हो गयी है. पहले इस मुहल्ला के लोगों को मां दुर्गा की आराधना व पूजा के लिए पंचवटी या थाना चौक जाना पड़ता था. लेकिन कचहरी में मां दुर्गा पूजा-अर्चना शुरू होने के बाद सहरसा कचहरी, कोसी कॉलोनी, शिवपुरी, गौतमनगर व आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग यहां अब प्रतिदिन पूजा अर्चना के लिए आते हैं. मैया सभी की मनोकामना पूर्ण करती है. कचहरी रेलवे हॉल्ट समीप होने वाली पूजा के लिए कमिटी का गठन किया गया है. दयानंद सिंह मोती को समिति का संयोजक व मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह को सह संयोजक मनोनीत किया गया. अध्यक्ष मदन कुमार सिंह बाबुल, उपाध्यक्ष सह सरकारी कार्य, मीडिया प्रभारी कुमार हीरा प्रभाकर, उपाध्यक्ष भवेश कुमार सिंह, सचिव भरत झा, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, अंकेक्षक श्यामचंद्र मिश्र, पूजा प्रभारी चंद्रमोहन यादव, भूषण ठाकुर, मेला प्रभारी पंकज कुमार, श्याम कुमार साह सहित कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार ठाकुर, राजेश कुमार सिंह, विनय कुमार ठाकुर, वीरेंद्र पासवान, समीर कुमार पाठक, अमित कुमार सिंह, राणा कुमार सिंह को मनोनीत किया गया. जिनकी निगरानी में तैयारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें