बिहार के सहरसा में सदर थाना क्षेत्र के संत नगर वार्ड नंबर 19 स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई कर रही पीजी की एक छात्रा ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि छात्रा बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही स्थित बनबंधा की रहने वाली ठक्कन राम की पुत्री मंजूषा कुमारी है.वह पिछले चार महीने से माधव लॉज के चौथे फ्लोर पर एक किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करती थी. लेकिन गुरुवार की सुबह छात्रा ने खुदकुशी कर ली.
कमरा अंदर से बंद था, मकान मालिक ने दी पुलिस को सूचना
छात्रा के सुसाइड करने की जानकारी तब बाहर आयी जब उसके बगल के कमरे में रहने वाली अन्य छात्रा ने किसी काम से उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया. छात्रा ने जब गेट नहीं खोला और उसके कमरे में किसी तरह की हरकत नहीं सुनाई दी तो मामला गड़बड़ लगा. जिसके बाद बगल के कमरे में रहने वाली छात्रा ने इसकी सूचना अपने मकान मालिक को दी. मकान मालिक भी उस छात्रा के कमरे के पास पहुंचे और दरवाजा काफी देर तक खटखटाया. छात्रा को आवाज भी दिया गया लेकिन छात्रा के कमरे से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. उसके बाद मकान मालिक ने तत्काल इसकी सूचना सदर थाने को दी.
ALSO READ: Photos: पटना जंक्शन पर 4 महिलाएं बेहोश होकर गिरीं, नहीं थम रहा महाकुंभ जाने वालों का सैलाब
रोशनदान के जरिए पुलिस ने झांका, फंदे से लटकती मिली छात्रा
सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर गश्ती टीम को भेजा. वहीं गश्ती पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन छात्रा का कमरा अंदर से बंद रहने के कारण कुछ पता नहीं चल पा रहा था. किसी तरह एक सीढ़ी मंगाकर रोशनदान से जब छात्रा के कमरे के अंदर झांका गया तो देखा छात्रा पंखे में लगे फंदे से झूलती दिखी. उसके बाद गश्ती पदाधिकारी ने मामले की जानकारी छात्रा के परिजन को दी और घटना स्थल पर आने को कहा.
एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची
वहीं मामले की पूरी जानकारी सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार को दी गयी. सदर थानाध्यक्ष थाना में पदस्थापित पुअनि खुशबू कुमारी, पुअनि रूपा कुमारी सहित एफएसएल की टीम को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में पुलिस जुट गयी. मौके पर पहुंचे मृतका के परिजन से पूरी जानकारी हासिल करते खुदकुशी के कारण का पता लगाने में पुलिस जुटी.
खुदकुशी की वजह अबतक नहीं आयी सामने
जांच के दौरान सदर एसडीपीओ आलोक कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच का आदेश दिया. वहीं पूछे जाने पर एसडीपीओ ने कहा कि मामला खुदकुशी का है. पुलिस सभी तरह से मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा कि छात्रा ने खुदकुशी क्यों की.