पीजी की छात्रा ने फंदे से लटक दे दी अपनी जान

पीजी की छात्रा ने फंदे से लटक दे दी अपनी जान

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 6:38 PM

बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही स्थित बनबंधा की रहने वाली छात्रा मौत के कारणों का नहीं चला है पता, छानबीन कर रही है पुलिस सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के संत नगर वार्ड नंबर 19 स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई कर रही पीजी की एक छात्रा ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि छात्रा बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही स्थित बनबंधा की रहने वाली ठक्कन राम की पुत्री मंजूषा कुमारी है. जो पिछले चार माह से माधव लॉज के चौथे तल्ले के एक किराये के कमरे में रहकर पढ़ाई करती थी. लेकिन गुरुवार की सुबह छात्रा ने खुदकुशी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार बगल के कमरे में रहने वाली अन्य छात्रा ने किसी काम से जब उसका दरवाजा खटखटाया तो उसने अपना गेट नहीं खोला और न ही उसके कमरे में किसी तरह की हरकत सुनाई दी. जिसके बाद बगल वाली छात्रा ने इसकी सूचना अपने मकान मालिक को दी. उसके बाद मकान मालिक भी उस छात्रा के कमरे के पास पहुंच काफी दरवाजा खटखटाया और आवाज भी दी. लेकिन छात्रा के कमरे से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. उसके बाद मकान मालिक ने तत्काल इसकी सूचना सदर थाने को दी. जहां सूचना पर सदर थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर गश्ती टीम को भेजा. वहीं गश्ती पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच तो गये लेकिन छात्रा का कमरा अंदर से बंद रहने के कारण कुछ पता नहीं चल पा रहा था. किसी तरह एक सीढ़ी मंगाकर वेंटीलेशन से जब छात्रा के कमरे के अंदर झांका गया तो देखा कि उक्त छात्रा पंखे में लगे फंदे से झूल रही थी. उसके बाद गश्ती पदाधिकारी ने मामले की जानकारी छात्रा के परिजन को देते उसे घटनास्थल पर आने को कहा. वहीं उसके बाद मामले की पूरी जानकारी सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार को दी. उसके बाद सदर थानाध्यक्ष थाना में पदस्थापित पुअनि खुशबू कुमारी, पुअनि रूपा कुमारी सहित एफएसएल की टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये और मौके पर पहुंचे परिजन से पूरी जानकारी हासिल करते खुदकुशी के कारण का पता लगाने में जुट गये. वहीं घटना के बाद पहुंची मृतक छात्रा की दो भाभी उषा देवी व सुलेखा देवी ने बताया कि उनकी ननद पिछले लगभग चार माह से सहरसा में रहकर कंपीटिशन की तैयारी कर रही थी. बीते छठ पूजा में वह घर आयी थी और छठ पूजा के बाद वह घर नहीं आयी. वहीं घर के कोई सदस्य यदि कभी उससे मिलने आते तो वह बाहर ही कहीं मिल लेती थी. कभी अपने कमरे पर लेकर नहीं जाती थी. कमरे पर ले जाने के नाम पर कोई न कोई बहाना बना देती थी. वहीं बीते 7 फरवरी को मृतका की मां और पिताजी एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने सहरसा आये थे और उसी समय अपनी पुत्री से बाहर ही मिले. जो उनकी आखिरी मुलाकात थी. मृतका तीन भाई और दो बहन थी. जिसमें वह सबसे छोटी थी. वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन के दौरान मृतका के कमरे से एक कीपैड और दो एंड्रॉयड सहित तीन मोबाइल भी बरामद किया. जिसमें जांच के बाद ही घटना के कारण का कुछ पता चल पायेगा. वहीं जांच के दौरान ही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच मामले की गंभीरता से जांच का आदेश दिया. वहीं पूछे जाने पर एसडीपीओ ने कहा कि प्रथम दृष्टयता यह मामला खुदकुशी का ही लग रहा है. दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया गया है. आवेदन अभी प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस सभी तरह से मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा कि छात्रा ने खुदकुशी क्यों की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version