पीएचसी प्रभारी ने बीसीएम पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप
पीएचसी प्रभारी ने बीसीएम पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप
सोनवर्षाराज.पीएचसी प्रभारी डॉ लक्ष्मण कुमार ने बीसीएम विनोद कुमार शर्मा पर अभद्र व्यवहार करते हुए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने व हरिजन एक्ट में फंसा देने की धमकी दिये जाने का आरोप लगाया है. इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ लक्ष्मण कुमार ने सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति सहरसा को आवेदन देकर बीसीएम के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगायी है. दिए गये आवेदन में पीएचसी प्रभारी डॉ लक्ष्मण कुमार ने बताया कि बीते 9 मई को पीएचसी प्रांगण स्थित वेश्म में बैठ कर एएनसी का कार्य कर रहे थे. इस दौरान बीसीएम विनोद कुमार शर्मा वेश्म में पहुंचे व पीएचसी प्रभारी के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. साथ ही बीसीएम विनोद कुमार शर्मा ने खुद के राजनीतिक दल में पकड़ होने का जिक्र करते हुए हरिजन एक्ट में फंसा देने की धमकी दी. आवेदन में पीएचसी प्रभारी ने बीसीएम विनोद कुमार शर्मा पर पूर्व में इस तरह का व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए बीसीएम के विरुद्ध कार्रवाई सहित बीसीएम को किसी अन्य संस्थान में स्थानांतरित करने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है