बिहार के सहरसा में सामूहिक दुष्कर्म, खेत में बेहोश पड़ी थी नाबालिग लड़की, इज्जत लूटने वाले दोनों हैवान गिरफ्तार

बिहार के सहरसा में एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म किया गया. नाबालिग लड़की खेत में बेहोश पड़ी हुई थी. पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 8, 2025 1:49 PM

बिहार के सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म की घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के ही एक आरोपी और पूर्व में भी अपराध की घटना का आरोपी रहे एक बालक को हिरासत में ले लिया. घटना मंगलवार शाम की है. जहां नाबालिग लड़की खेत में काम कर रहे अपने भाई को मोबाइल देने गई थी. वहां से लौटने के दौरान उसे मनचलों ने हवस का शिकार बना लिया.

मनचलों ने लड़की को रोका, सामूहिक दुष्कर्म किया

पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी यानी पीड़ित अपने भाई को मोबाइल पहुंचाने खेत गयी थी. वहां से वापस घर आने के दौरान एक छोटे नहर के पास दो युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. जिसका विरोध लड़की ने किया. उसके बाद एक युवक ने दबिया का भय दिखाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं घटना के दौरान ही दूसरा नाबालिग बालक लड़की के साथ छेड़छाड़ करता रहा.

ALSO READ: Video: सुपौल में भटक रहा है खूंखार तेंदुआ, महाजाल-पिंजड़ा और ट्रेंकुलाइजर गन लेकर पहुंची एक्सपर्ट टीम

रास्ते में बेसुध पड़ी थी पीड़िता

घटना के काफी देर बाद जब नाबालिग लड़की देर शाम तक वापस अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसी दौरान नाबालिग लड़की घर जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले बसबिट्टी में बेसुध पड़ी थी. जिसके बाद परिजन उसे घर लेकर आए. जहां नाबालिग पीड़िता ने परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी. उसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पतरघट थाना को दी.

पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लिया

सूचना पर पहुंची पतरघट थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू की और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने भी मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए. वहीं देर रात लगभग तीन बजे पीड़िता और आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

क्या बोले सदर एसडीपीओ

इस घटना को लेकर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. छेड़खानी का विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों आरोपी को हिरासत में लेकर पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है. साथ ही आरोपियों को सजा दिलाने के लिए वैज्ञानिक और मेडिकल दोनों विधि से साक्ष्य जुटाया जा रहा है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-08-at-1.16.58-PM.mp4
सदर एसडीपीओ आलोक कुमार

परिजन ने कहा भाई को मोबाइल देने गई थी पीड़िता

पीड़िता के परिजन ने बताया कि घास काटने के बाद शाम में वह घर आ गई थी. उसके बाद शाम में ही खेत में पटवन कर रहे भाई को उसका मोबाइल देने गई थी. जहां से वापस आने के दौरान आरोपियों ने जबरदस्ती बंसबिट्टी ले जाकर घटना को अंजाम दिया. परिजनों ने कहा कि घटना के बाद आरोपी के परिजन देख लेने की धमकी दे रहे हैं. इधर सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच होने के बाद उसे पुलिस कर्मी अपने साथ बयान के लिए न्यायालय ले गए. जहा पीड़िता का बयान दर्ज कराया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version