शहर में जगह-जगह कचरे एवं गंदगी का अंबार

चार दिनों से नगर निगम के मुख्य गेट पर तालाबंदी से नगर निगम कार्यालय का काम काज पूरी तरह ठप है

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 6:26 PM

निगम के सफाई कर्मियों का अनिश्चत कालीन हड़ताल पांचवें दिन भी रहा जारी सहरसा नगर निगम के सफाई कर्मियों का अनिश्चत कालीन हड़ताल पांचवें दिन रविवार को भी जारी रहा. रविवार होने के कारण धरना प्रदर्शन नहीं किया गया. जबकि पिछले चार दिनों से नगर निगम के मुख्य गेट पर तालाबंदी से नगर निगम कार्यालय का काम काज पूरी तरह ठप है. वहीं शहर में सफाई व्यवस्था ठप होने से जगह-जगह कचरे एवं गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिससे शहर की स्थिति नारकीय बनी हुई है. इधर सफाई कर्मियों की मांगों को जायज बताते हुए कई सामाजिक कार्यकर्ता भी इनके हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं. नगर निगम सफाई कर्मी अपने नौ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं. प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों का कहना है कि उनलोगों ने इससे पूर्व भी अपने 12 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन किया था. जिसके बाद नगर आयुक्त ने लिखित रूप से आश्वासन दिया था कि उन सभी मांगों को पूरा किया जायेगा. लेकिन आजतक उन मांगों को पूरा नही किया गया. इस बीच दैनिक सफाई कर्मियों को एनजीओ के तहत किया जा रहा है. जिसके खिलाफ वे सभी तालाबंदी कर अनिश्चत कालीन हड़ताल कर रहे हैं. सफाई कर्मियों की मांग है कि नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मियों की स्थाई नियुक्ति हो, नगर निगम के कार्यरत स्थाई सफाई कर्मी के मृत्यु के बाद अनुकंपा का लाभ मिले. दैनिक सफाई कर्मियों का वर्ष 2014 से वर्ष 2023 तक एरियर का भुगतान हो, सफाई करने का ईपीएफ कटौती के बाद मृत्यु होने पर मिलने वाली बीमा राशि का भी लाभ मिले. सफाई कर्मियों को एनजीओ के तहत कार्य से अलग रखा जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version