13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड स्तर पर सूचना तंत्र विकसित करने की योजना

प्रखंड स्तरीय गठित बाल श्रम कार्यबल की बैठक में लिये गये कई निर्णय

प्रखंड स्तरीय गठित बाल श्रम कार्यबल की बैठक में लिये गये कई निर्णय प्रतिनिधि, सलखुआ बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध एवं विनियमन को लेकर राज्य कार्य योजना 2017 के तहत गठित प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की एक बैठक बुधवार को प्रखंड के सभागार में आयोजित की गयी. जिसमें बाल श्रम निषेध के लिए किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा के साथ बाल श्रम से विमुक्त बच्चों को पुनर्वासित किए जाने के कार्य पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सरिता संगम, सह अध्यक्ष बीडीओ मधु कुमारी की उपस्थिति में की गयी प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स के सचिव प्रखंड श्रम परिवर्तन पदाधिकारी स्नेहजीत द्वारा आहूत बैठक में टास्क फोर्स के सदस्य बीपीआरओ कैलाश पासवान, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी वंशीधर दास, जीविका के प्रखंड परियोजना पदाधिकारी पवन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव सिंह, आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका रिंकू कुमारी, सुधा कुमारी भी मौजूद थी. बताया गया कि ध्यान रखने की जरूरत है कि बाल श्रम से विमुक्त बच्चों के पुनर्वासित किए जाने के बाद दोबारा बाल श्रम में संलग्न ना हों. मौके पर बीडीओ ने कहा कि बाल श्रम से विमुक्त पुनर्वासित बच्चों के अनुभव शेयरिंग के जरिए विभाग द्वारा दिए जा रहे विभिन्न लाभों को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार आवश्यक है. बैठक में शिक्षा के प्रति सामुदायिक जागरूकता, बाल विवाह और बाल श्रम को रोकने के लिए वार्ड स्तर पर सूचना तंत्र विकसित करने की योजना बनायी गयी. इस के लिए आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय को जवाबदेही दी गयी. बैठक में पंचायत से दूसरे राज्यों में काम करने जा रहे परिवारों की सूची तैयार करने, विषम परिस्थिति में रह रहे बच्चों को चिन्हित कर उसके समाधान की योजना तैयार किए जाने पर भी चर्चा की गयी. सभी विद्यालय द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में बच्चे और गार्जियन को जागरूक और प्रेरित करने के लिए रैली निकालने की बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें