सहरसा. श्रम संसाधन विभाग व अवर प्रादेशिक नियोजनालय के तहत दिव्यागजनों के नियोजन सहायतार्थ व व्यावसायिक मार्गदर्शन को लेकर 19 दिसंबर को एक दिवसीय नियोजन शिविर सह मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया जायेगा. जानकारी देते सहायक निदेशक नियोजन भरतजी राम ने बताया कि इस कार्यशाला में निजी क्षेत्र की दो कंपनियों को आमंत्रित किया गया है. इनके द्वारा विभिन्न दो पदों के लिए 22 रिक्तियां अधिसूचित की गयी है. उन्होंने बताया कि 18 से 35 वर्ष के 20 पदों के लिए आठवीं से आइटीआइ उत्तीर्ण अभ्यर्थी मशीन ऑपरेटर व आइटीआइ उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष के टेक्नीशियन के दो पदों पर रिक्तियां दी गयी है. जिसके विरुद्ध अभ्यर्थियों को नियोजन के लिए आमंत्रित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है