प्लेटफार्म खाली नहीं, इंटरसिटी सहित कई ट्रेन हुई विलंब
प्लेटफार्म खाली नहीं, इंटरसिटी सहित कई ट्रेन हुई विलंब
2 घंटा विलंब से सहरसा जंक्शन पहुंची इंटरसिटी एक्सप्रेस सहरसा. प्लेटफार्म खाली नहीं रहने की वजह से राजेंद्र नगर से सहरसा आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 2 घंटा विलंब से सहरसा जंक्शन पहुंची. वहीं ट्रेन सहरसा पहुंचने के बाद सहरसा से राजेंद्र नगर के लिए एक घंटा 30 मिनट विलंब से खुलने की संभावना बतायी गयी है. ट्रेन विलंब होने से सहरसा जंक्शन पर यात्री काफी परेशान रहे. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सहरसा जंक्शन पर प्लेटफार्म खाली नहीं रहने की वजह से कई ट्रेन विलंब हुई. प्लेटफार्म नंबर एक पर पहले से सहरसा दानापुर स्पेशल खड़ी थी. वहीं प्लेटफार्म नंबर दो पर सहरसा-बांद्रा हमसफर लगी थी. प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहले से सहरसा-सुपौल के रास्ते आनंद विहार जाने वाली गरीब रथ स्पेशल लगी हुई थी. प्लेटफार्म नंबर तीन पर सहरसा-सरायगढ़ स्पेशल लगी हुई थी. वहीं प्लेटफार्म नंबर चार भी खाली नहीं था. इस प्लेटफार्म पर सहरसा-मधेपुरा स्पेशल लगी हुई थी. जिसे रवाना करने के बाद पाटलिपुत्र-सहरसा-पूर्णिया कोर्ट जनहित एक्सप्रेस को प्लेटफार्म पर लिया गया. वहीं प्लेटफार्म खाली नहीं रहने की वजह से राजेंद्र नगर-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस को सिमरी बख्तियारपुर और सोनबरसा कचहरी स्टेशन पर 1 घंटे से अधिक देरी तक रोक दिया गया. प्लेटफार्म खाली होने के बाद दोपहर 3:40 पर प्लेटफार्म नंबर तीन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस काफी विलंब से पहुंची. ट्रेन विलंब होने से यात्री काफी परेशान हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है