48 घंटे के लिए अखंड रामधुनी का लिया संकल्प

जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के रकिया शर्मा टोला में अयोध्या में रामलला की मूर्ति के स्थापना दिवस के प्रथम वर्षगांठ पर समस्त शर्मा टोला वासियों ने बुधवार को बाबा पांचू नाथ मंदिर परिसर में 48 घंटे के लिए अखंड रामधुनी का संकल्प लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 6:10 PM

रामलला की मूर्ति के स्थापना दिवस के प्रथम वर्षगांठ पर निकली कलश यात्रा, प्रतिनिधि, सहरसा. जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के रकिया शर्मा टोला में अयोध्या में रामलला की मूर्ति के स्थापना दिवस के प्रथम वर्षगांठ पर समस्त शर्मा टोला वासियों ने बुधवार को बाबा पांचू नाथ मंदिर परिसर में 48 घंटे के लिए अखंड रामधुनी का संकल्प लिया. इस अवसर पर 501 कन्याओं द्वारा कपिलेश्वर स्थान बरुआरी में कलश में जल भरकऱ बरुआरी दुर्गा मंदिर होते वीआइपी रोड, पिपरा काली मंदिर, रकिया भोला मंदिर होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची. कलश यात्रा में रथ पर सवार राम, लक्ष्मण, सीता की झांकी निकाली गयी व बैंड पार्टी, नगाड़े, घोड़ा सहित एक हजार से अधिक श्रद्धालु जय श्रीराम के नारे लगाते यात्रा में चल रहे थे. यह कलश यात्रा व शोभा यात्रा बड़ा ही सुंदर व रमणीक लग रहा था. कार्यक्रम के व्यवस्थापक रामप्रसाद दास मरर ने बताया कि इस कार्यक्रम में 48 घंटा अष्टयाम के अलावा कोसी क्षेत्र के कीर्तन मंडली द्वारा रामलीला पर आधारित अष्टयाम किया जायेगा. भंडारा व महाप्रसाद वितरण का आयोजन भी किया जायेगा. जदयू नेता रंजीत कुमार सिंह बबलू ने कलश यात्रा में शामिल होकर शर्मा टोला निवासी को ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद व बधाई दी. इस मौके पर समाजसेवी अमित कुमार सिंह, वार्ड सदस्य रामावतार शर्मा, समाजसेवी बउआ सिंह, राजकुमार दास शिक्षक, रंजीत कुमार, शिवम विभूति सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद थे. फोटो – सहरसा 18 – कलश यात्रा निकालते श्रद्धालु.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version