घाट बनाने गया था पोखर, डूबने से हो गयी मौत
घाट बनाने गया था पोखर, डूबने से हो गयी मौत
सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरी गांव में मंगलवार सुबह तिलाबे नदी के बबुजना घाट पर छठ पर्व को लेकर घाट बनाने के दौरान एक 14 वर्षीय बालक की नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक बालक नगर परिषद क्षेत्र के सिमरी गांव के वार्ड संख्या 12 निवासी दिनेश रजक कर 14 वर्षीय लक्की कुमार था. घटना के संबंध में मृतक बालक के स्वजनों ने बताया कि वह मंगलवार सुबह करीब सात बजे गांव के बगल में स्थित तिलाबे नदी के बबुजना घाट पर छठ पर्व को लेकर अपने अन्य साथियों के घाट का निर्माण करने गया हुआ था. इसी दौरान घाट बनाने के क्रम में उसका पैर फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में चला गया. गहरे पानी में जाने के दौरान वह डूब गया. बालक को डूबता देख वहां मौजूद उसके अन्य साथियों द्वारा उसे बचाने की कोशिश की गयर, लेकिन तब तक वह डूब चुका था. जिसके बाद उसके साथियों द्वारा शोर-शराबा करने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद नदी से बालक को निकाला गया. लेकिन तब तक उसकी हालत काफी बिगड़ चुकी थी. आसपास के लोगों द्वारा घटना की सूचना उसके स्वजनों को देते हुए आनन-फानन में बालक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची मृतक बालक की मां खुशबू कुमारी सहित अन्य स्वजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया. घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे बख्तियारपुर थाना के दारोगा नरेंद्र सिंह, बालदेव राम ने कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए मृतक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए अग्रतर कार्रवाई में जुट गये. इधर घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि डिंपल यादव, जदयू नेता ललन कुमार, राजद नेता सुरेंद्र यादव सहित अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित के स्वजनों को ढांढस बंधाया. मौके पर मौजूद नप उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की ने मृतक के स्वजनों को आर्थिक मदद करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी इस तरह की घटना हुई थी. वही सिमरी गांव के वार्ड संख्या 12 के वार्ड पार्षद रजनी देवी ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपए का लाभ दिया. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि डिंपल यादव ने कहा कि फिलहाल कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ पीड़ित के स्वजनों को दिया गया है और जो भी सरकारी सहायता होगी, वह भी दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है