Loading election data...

पुलिस लगातार कर रही छापेमारी, फिर भी हाथ खाली

पुलिस लगातार कर रही छापेमारी, फिर भी हाथ खाली

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 6:49 PM

गौसपुर – गोरियारी चौक पर हुई रंजीत यादव के हत्या के 30 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली सलखुआ. थाना क्षेत्र के गोरियारी गौसपुर चौक पर हुई रंजीत यादव की हत्या के 30 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी सलखुआ थाना पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस के लिए यह हत्याकांड एक चुनौती बन चुकी है. पुलिस हत्यारों को पकड़कर मामले की शीघ्र सुलझाने की हरसंभव कोशिश में जुटी है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारों को सलाखे तक पहुंचा दिया जायेगा. पुलिस ने बुधवार को कई जगहों की सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले, पुलिस के हाथ कई साक्ष्य लगे हैं. थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि पुलिस दिन रात संभावित ठिकानों पर अभियुक्तों को तलाश रही है. बुधवार को दिनदहाड़े आपसी विवाद को लेकर गौसपुर निवासी अजीत यादव अपने साथियों के साथ गोरियारी निवासी किराना व्यवसायी रंजीत कुमार यादव जो मवेशी का चारा लेकर घर जा रहा था, उसे गौसपुर गोरियारी चौक पर घेर कर मारपीट कर गोली मार दी गयी. जिससे अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद गौसपुर गोरियारी चौक पर सन्नाटा छाया हुआ है. वही मृतक के परिजन में शोक व्याप्त है. एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को मृतक रंजीत कुमार यादव के छोटे भाई जख्मी सुनील कुमार के आवेदन पर गौसपुर निवासी अजीत यादव सहित 9 को नामजद एवं 6 अन्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गयी है. पुलिस रात दिन छापेमारी में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version