14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम की चोरी का प्रयास करते एक व्यक्ति को पुलिस ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार

एटीएम की चोरी का प्रयास करते एक व्यक्ति को पुलिस ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार

सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित काली मंदिर के पास इएसएएफ बैंक के एटीएम की चोरी का प्रयास करते एक व्यक्ति को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. मामला बुधवार की देर रात का है. जब पुलिस को ईएसएएफ बैंक के सर्विलांस विभाग से सूचना मिली कि एटीएम में छेड़छाड़ हो रही है. सदर थाना में तैनात प्रपुअनि रूपा कुमारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची. जांच के दौरान एटीएम मशीन के पीछे के हिस्सा में छेड़ा हुआ पाया गया. इसके बाद पुलिस ने एटीएम के आसपास तलाशी लेना शुरू किया. जिसमें एक युवक को पास की गली में छुपा पाया गया. युवक ने भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पकड़े व्यक्ति ने अपना नाम मो आजाद नवलखिया जिला मधेपुरा का निवासी बताया. युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक डिवाइस बरामद हुआ. जिसे उसने एटीएम से निकालने की बात कबूली. पुलिस ने डिवाइस को जब्त कर मो आजाद को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें