पतरघट. लूट कांड मामले में पतरघट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त तीन युवक को एक लोडेड देसी कट्टा सहित लूट की मोबाइल व नगदी के साथ रविवार की सुबह कहरा मोड़ धबौली मुख्य सड़क मार्ग स्थित मौनी बाबा कुटी पूल के समीप गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष पुनि प्रभाकर भारती ने बताया कि शनिवार की शाम पतरघट लक्ष्मीपुर पूल के समीप सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के भंवरा गांव निवासी मो. इसराइल पिता मो.अब्दुल रज्जाक के साथ बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर मोबाइल व नगदी की लूट कर लिया था. जिसके बाद पीड़ित ने घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचित कर दोषियों के खिलाफ सख्त तथा कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की थी. उन्होंने बताया कि पुलिस को दिए गए आवेदन के आलोक में दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर घटना के सफल उद्भेदन के लिए अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी थी. इस दौरान पुलिस ने इस कांड में लूटी गयी मोबाइल व नगदी बरामदगी सहित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें थाना अध्यक्ष पुनि प्रभाकर भारती, एसआई विकास कुमार सिंह, नीरज पासवान व पुलिस बल के सहयोग से रविवार की सुबह कहरा मौनी बाबा कुटी के समीप लक्ष्मीपुर बस्ती निवासी कुख्यात पिंटू यादव सनदरली कुमार उर्फ बंटी कुमार सहित सत्यम कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा, तीन हजार रुपया नगदी, लूटी गयी मोबाइल, एक चोरी का मोबाइल, लूट की घटना में शामिल एक पल्सर बाइक, एक यामाहा कंपनी का एफटू बाइक बरामद किया गया. उन्होंने बताया की लोडेड देसी कट्टा कुख्यात पिंटू यादव के पास से बरामद किया गया है. थाना अध्यक्ष ने बताया की पिंटू यादव के आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगालने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा की पिंटू यादव इस क्षेत्र में अक्सर आपराधिक घटनाओं में शामिल रहता है. जिसके कारण वह अक्सर जेल जाता रहता है. सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में गिरफ्तार तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है