गोली कांड के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने टीम गठित कर आरोपित को किया गिरफ्तार
सलखुआ. सलखुआ थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह एक गोलीकांड के फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के टेंगराहा निवासी विद्यानंद यादव के पुत्र श्रवण यादव के रूप में की गयी है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ उमेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछायी. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि आरोपित सौरबाजार थाना क्षेत्र के कबीलासी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ हैं. इसके बाद अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने दल बल के साथ छापेमारी कर आरोपित को भटन यादव के घर से दबोच लिया. हालांकि पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की फिराक में था, लेकिन कामयाब नहीं हो सका. बता दें कि आरोपी को गिरफ्तार किए जाने से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मृत महिला की अब तक नहीं हो पायी पहचान सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार बायपास में बीते 14 अगस्त को अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई महिला की मौत मामले में अज्ञात महिला की पहचान नहीं हो पायी है. घटना के तीन माह बीतने के बाद भी महिला की पहचान नहीं होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. कांड के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर जूही कुमारी ने बताया कि अपने स्तर से काफी खोजबीन कर मृत महिला के बारे में पता लगाया गया. लेकिन कोई सफलता नहीं मिल रही है. उन्होंने बताया कि आसपास के दूसरे जिले के थाना को भी सूचित किया गया, लेकिन किसी ने महिला के मौत पर अपना साक्ष्य नहीं दिया है. मालूम हो कि बीते 14 अगस्त को लगभग 65 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ था. सर में गंभीर चोट लगी थी, जिसे देखकर अनुमान लगाया गया था कि किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया और फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है