Loading election data...

36 घंटों में पुलिस ने हत्या प्रयास मामले के तीन आरोपियों को दबोचा, झूठी कहानी का किया पर्दाफाश, खुद से लगा था गोलू को गोली

मो अजमेर को चोरी के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 6:50 PM
an image

सहरसा सदर थाना क्षेत्र में सक्रिय पुलिसिंग के तहत हत्या के प्रयास के एक मामले में 36 घंटों के अंदर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि 21 नवंबर को सदर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि बंफर चौक के पास अपराधियों ने संत नगर वार्ड नंबर 15 निवासी गोलू सिंह उर्फ दुष्यंत कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. जख्मी गोलू सिंह के फर्दबयान के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया. अनुसंधान के दौरान पता चला कि गोलू सिंह पुलिस को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है. घटना में सात लोग शामिल हैं जो सभी दोस्त हैं. सभी प्रवीण कुमार के यहां जमा हुए थे. दोस्तों को देसी कट्टा दिखाने के दौरान कट्टा से फायर हो गया एवं गोलू को खुद से गोली लगी है. खुद को बचने के लिए मो अजमेर से पुरानी रंजिश में बदला लेने के लिए झुठी कहानी गढ़ा गया था. पुलिस ने मानवीय सूचना एवं जांच के आधार पर 36 घंटों के भीतर घटना में शामिल तीन आरोपियों को सहरसा के एसआरबी अस्पताल रिफ्यूजी कॉलोनी से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों में गौतम नगर गंगजला वार्ड 11 निवासी प्रेम आनंद उर्फ प्रियांशु पिता मोहन कुमार सिन्हा, संत नगर वार्ड 18 निवासी नमो नारायण उर्फ मीनू कुमार पिता अश्विनी कुमार सिंह, पंचवटी राजवंशी नगर वार्ड 17 निवासी प्रवीण कुमार पिता स्व. सुनील कुमार झा शामिल हैं. पूछताछ के दौरान तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. मो अजमेर को चोरी के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पुलिस टीम अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी व घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में पुनि सह थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुअनि शोएब अख्तर, पुअनि मनीष कुमार, पुअनि जुही कुमारी, पुअनि बजरंगी कुमार शामिल थे. ………………………………………………………………………………………………………………. हथियार के बल पर नाबालिग छात्र को किया अगवा सहरसा सदर थाना क्षेत्र के भवी साह चौक से मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहे नाबालिग लड़के को हथियार के बल पर अगवा करने का मामला सामने आया है. नाबालिग के पिता आरण बिहरा निवासी अमरेंद्र यादव ने सदर थाना में आवेदन देकर नाबालिग बेटे की बरामदगी की गुहार लगायी है. अमरेंद्र यादव ने दिए आवेदन में बताया कि उनका 16 वर्षीय नाबालिग पुत्र पंकज यादव भवी साह चौक स्थित रूपेश यादव लॉज में रहकर मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहा था कि कुछ लोगों के द्वारा हथियार दिखाकर अगवा कर लिया गया है. पीडित ने अपने बेटे के साथ अनहोनी की आशंका जतायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version