23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूछताछ के लिए युवक को थाना लायी पुलिस तो उमड़ पड़े ग्रामीण

चाय दुकान के पास संदेहास्पद स्थिति में अकेले खड़ा रहने पर पुलिस के गशती दल को आशंका हुई

किसी ने युवक के साथ मारपीट की फैला दी अफवाह पतरघट स्थानीय थाना पुलिस मंगलवार की देर शाम एक युवक को मुख्य बाजार से संदेहास्पद स्थिति में खड़ा देख पूछताछ के लिए पकड़कर थाना ले आयी. पुलिस के द्वारा युवक को पकड़ लिए जाने की सूचना पाकर युवक के परिजन स्थानीय बाजार वासियों के सहयोग से थाना पहुंचकर उग्र हो नाराजगी जाहिर करने लगे. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पतरघट बाजार स्थित थाना चौक पर स्थित विश्वकर्मा पूजा के मौके पर स्थानीय अमरेश महतो के पुत्र चंद्रहास कुमार उर्फ विशाल कुमार को चाय दुकान के पास संदेहास्पद स्थिति में अकेले खड़ा रहने पर पुलिस के गशती दल को आशंका हुई तो रूककर उसकी तलाशी ली तथा विशेष जानकारी तथा आवश्यक पूछताछ के लिए थाना लायी. उसी दौरान किसी ने बाजार में गलत अफवाह फैला दिया कि पुलिस ने पूछताछ के लिए लाये युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की है. खबर सुनकर परिजन तथा स्थानीय बाजार वासी उग्र हो गये तथा समूह में थाना पहुंचकर आक्रोश जाहिर करने लगे. युवक की मां पतरघट बाजार निवासी पूर्व पंसस किरण देवी ने अपने बेटे को निर्दोष बताते पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया. माहौल की गंभीरता को देख भीड़ में शामिल कुछ नशेड़ी प्रवृत्ति के युवक ने माहौल को पुलिस के खिलाफ भड़का दिया. माहौल बिगड़ने की संभावना को देख थाना अध्यक्ष की सूचना पर सौरबाजार थाना अध्यक्ष पुनि प्रभाकर भारती, पस्तपार थाना अध्यक्ष पंकज यादव भी मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे व स्थिति को नियंत्रित किया. थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने परिजनों से बातचीत कर बंध पत्र लिखवाया तथा युवक को छोड़ दिया. इस बाबत थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा युवक के साथ मारपीट किए जाने का आरोप मनगढ़ंत एवं बेबुनियाद है. उन्होंने बताया कि बाजार चौक पर कोरेक्स सेवन करने वालें के साथ साथ नशेड़ियों की आवाजाही रहती है. इसलिए पुलिस के द्वारा अक्सर तलाशी अभियान चलाया जाता है. उसी दौरान चाय दुकान पर उक्त युवक से पुलिस के द्वारा पूछताछ की गयी तो वह भड़क गया. जिसे पुलिस के द्वारा आवश्यक पूछताछ के लिए थाना लाया गया. उसी दौरान कुछ नशेड़ी प्रवृत्ति के युवक द्वारा बाजार में गलत अफवाह फैला दी गयी कि पुलिस के द्वारा मारपीट की गयी है तथा भीड़ बुलाकर पुलिस पर अनुचित दबाव का प्रयास किया जाने लगा. थाना अध्यक्ष ने बताया कि विधि व्यवस्था बनाए रखने तथा वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश के अनुपालन के लिए शराब तस्कर, अपराधी प्रवृत्ति एवं शरारती तत्वों के खिलाफ उनके द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है तथा यह अभियान लगातार चलता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें