18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला लेखा शाखा के परिचारी के आत्मदाह की सूचना पर समाहरणालय में पुलिस बल रही मुस्तैद

जिला लेखा शाखा के परिचारी के आत्मदाह की सूचना पर समाहरणालय में पुलिस बल रही मुस्तैद

हिस्सेदार पर जबरन जमीन कब्जाने का लगाय आरोप सहरसा. हिस्सेदार द्वारा जबरन जमीन हड़पने को लेकर बनगांव थाना क्षेत्र के मुरली बसंतपुर वार्ड 14 निवासी समाहरणालय स्थित जिला लेखा शाखा में परिचारी रणविजय कुमार के आत्मदाह करने की बात पर शुक्रवार को समाहरणालय गेट पर अफरातफरी माहौल रहा. सदर थाना पुलिस व समाहरणालय सुरक्षा गार्ड सुबह से ही मुख्य गेट पर मुस्तैद रहे. जहां परिचारी रणविजय कुमार धरना पर बैठे थे. उन्होंने कहा कि वे काफी गरीब हैं व जिला लेखा शाखा में परिचारी के पद पर कार्य कर किसी तरह परिवार का गुजर बसर कर रहे हैं. उनके आधा के हिस्सेदार शशि भूषण सिंह व उनके पुत्र मिट्ठू सिंह द्वारा जबरन उनके दरवाजे की जमीन पर हरबे हथियार के बल पर डरा धमका कर जबरदस्ती घर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. बाउंड्री तक दे गयी है. इसको लेकर उन्होंने बनगांव थाना, अंचलाधिकारी कहरा, सदर एसडीओ, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, सचिव गृह विभाग सहित डीजीपी तक को इससे संबंधित जानकारी प्रेषित किया. लेकिन कहीं से भी कोई समाधान नहीं किया गया. थक हारकर समाहरणालय के बाहर धरना पर बैठे हैं. उनका मामला प्रशासन द्वारा निदान नहीं जायेगा तो सपरिवार आत्मदाह करने को विवश होंगे. उन्होंने कहा कि उनका हिस्सेदार काफी दबंग एवं साथ ही अपराधी किस्म का है. मिट्ठू सिंह पर सीसीए की धारा भी लगाया गया था. उनके भय से पूरा परिवार भयभीत है. कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें