पुलिस बल ने निकाला फ्लैग मार्च

पुलिस बल ने निकाला फ्लैग मार्च

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 5:59 PM

सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर पुलिस ने एसपी हिमांशु के निर्देश पर अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता की अगुवाई में दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने व विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर मंगलवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में थाना के पुलिस बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च थाना चौक से आरंभ हुआ. जो मुख्य बाजार, स्टेशन चौक, मालगोदाम रोड, रानी बाग, पहाड़पुर, भटौनी, होते हुए वापस थाना चौक पर आकर संपन्न हुआ. अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता ने कहा कि आगामी त्योहार को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. शांति व्यवस्था, अमन चैन कायम रहे इस उद्देश्य से यह फ्लैग मार्च निकाला गया. उन्होंने कहा कि त्योहारों को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. हर चीज पर पैनी नजर प्रशासन के द्वारा रखी जा रही है.उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर है. किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाने की आम जनो से अपील की. इस मौके पर दारोगा प्रीति कुमारी, विवेक कुमार, पंकज गुप्ता, नरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version