जमीन विवाद में पुलिस ने किया लोडेड कट्टा सहित चार खोखा बरामद

जमीनी विवाद में पुलिस ने किया लोडेड कट्टा सहित चार खोखा बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 5:45 PM

महिषी. जलई ओपी क्षेत्र के बघवा गांव में शुक्रवार के दिन दो पक्षों में जमीन विवाद में हुई गोलीबारी के बाद पुलिस को एक लोडेड कट्टा व चार खोखा बरामद करने में सफलता मिली है. आरोपी नदी में कूदकर भागने में सफल रहा. पीएसआई राजकमल ने महाल चौकीदार के पहचान पर स्थानीय ग्रामीण भागवत यादव के पुत्र दशरथ यादव व जनार्दन यादव के पुत्र मुकेश यादव पर अवैध हथियार रखने व दहशत फैलाने का आरोप लगाते विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है. राजकमल ने अपने आवेदन में लिखा कि जमीन विवाद में गोलीबारी की बात सुन वे सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस को देख आरोपी हथियार व गोली छोड़ नदी में कूदकर भागने में सफल रहा. प्रभारी ओपी अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों के धर पकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version