Loading election data...

संदिग्धावस्था में पुलिस ने बरामद किया विवाहिता का शव

संदिग्धावस्था में पुलिस ने बरामद किया विवाहिता का शव

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 5:46 PM

घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप पश्चिमी पंचायत स्थित बिजापुर गांव की है पांच माह पूर्व शादी हुई महिला ने की आत्महत्या सौरबाजार . पांच माह पूर्व विवाहित एक महिला ने फंदे में लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप पश्चिमी पंचायत स्थित बिजापुर गांव में सोमवार देर रात की है. जहां पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में 20 वर्षीय नवविवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया है. मृतका की पहचान बिजापुर गांव निवासी शंभु चौधरी के पुत्र श्यामसुंदर चौधरी की पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई है. ससुराल वालों की माने तो जिस समय घटना हुई, उस समय घर में कोई नहीं था. सोमवार की शाम पुलिस के पहुंचने से पहले फांसी के फंदे से परिजनों द्वारा उसे उतार लिया गया था. घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और पूरे परिवार में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि मृतका पूजा देवी कासनगर थाना क्षेत्र के मणियां वासा गांव निवासी मुगल चौधरी की पुत्री है. जिसकी शादी 5 माह पूर्व सौरबाजार थाना क्षेत्र के बिजापुर निवासी शंभु चौधरी के पुत्र श्यामसुंदर चौधरी के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुई थी. वहीं मृतका के परिजनों ने कहा कि मेरी बेटी ने ये कैसे कर लिया, यह समझ में नहीं आ रहा है. किसी से झगड़ा भी नहीं हुआ था. उनके मन में क्या आया, क्यों फांसी लगा ली. समझ में नहीं आ रहा है. अगर उनके मन कोई बात रहती तो वह हमलोगों को जरूर बताती. फिलहाल मृतका के पति श्यामसुंदर चौधरी महाराष्ट्र में है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं मृतिका के ससुराल वालों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने कहा कि फांसी के फंदे से लटक कर विवाहिता की मौत हुई है. परिजन के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. हत्या है या आत्महत्या, अनुसंधान के बाद ही पता चल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version