13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम मेला तजिया जुलूस में बज रहे डीजे को पुलिस ने किया जब्त

मुहर्रम मेला तजिया जुलूस में बज रहे डीजे को पुलिस ने किया जब्त

सौरबाजार . मुहर्रम के अवसर पर आयोजित तजिया जुलुस में अनाधिकृत रूप से डीजे बजाने के दौरान सौरबाजार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर पर लदे डीजे को जब्त कर मेला कमेटी पर कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सहुरिया पूर्वी पंचायत स्थित रूपौली गांव में एक मुहर्रम मेला कमेटी द्वारा तजिया जुलुस में ट्रैक्टर पर डीजे बांधकर बजाया जा रहा था. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने डीजे लदे ट्रैक्टर को थाना लाकर कमेटी के सभी सदस्यों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुहर्रम पर्व से पहले सभी आयोजन समिति को थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में लाइसेंस लेने के बाद सभी जानकारी दे दी गयी थी. जिसमें डीजे बजाने और धारदार हथियार के साथ प्रदर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया था. बावजूद रूपौली गांव में डीजे का प्रयोग जुलूस में किया गया था. जिसके कारण डीजे को जब्त करते हुए यहां के मेला कमेटी पर विधि संवत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें