जल शक्ति विभाग के केंद्रीय राज्यमंत्री राज भूषण निषाद ने की मीडिया से बात सहरसा बुधवार को भाजपा के सदस्यता अभियान को प्रमंडलीय मुख्यालय में विधिवत शुभारंभ करने पहुंचे जल शक्ति विभाग के केंद्रीय राज्यमंत्री राज भूषण निषाद ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया है. पहली सदस्यता पूर्व मंत्री सह सदर विधायक डॉ आलोक रंजन व जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह को दिलाया गयी. आज से जिले में विधिवत सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई है. उन्होंने बताया कि देश में जिस तरह जनसंख्या विस्फोट हो रहा है, वह चिंता का विषय है. अगर देश को प्रगति की ओर ले जाना है तो सारी बातों को भुलाकर जनसंख्या विस्फोट रोकना होगा. पूर्व मंत्री सह सदर विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि जिले में सदस्यता अभियान एक महीने तक चलेगा. दो लाख लोगों को सदस्यता दिलाने का लक्ष्य रखा गया है. लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लगाव है व भाजपा के प्रति विश्वास है. जिससे लगता है कि लोग भाजपा से जुड़ना चाहते हैं. जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि दो लाख लोगों को सदस्यता दिलाने का लक्ष्य है. जिसे 25 दिनों में पुरा किया जायेगा. प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी सरोज झा, महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्षा सह सदस्यता अभियान की सह संयोजक लाजवंती झा, जिला प्रभारी प्रीतम पटेल, सोनबरसा नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार, भाजपा पदाधिकारी सिद्धार्थ सिद्धु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है