17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्के से मध्यम वर्षा एवं बज्रपात की संभावना

वायुमंडल में पूर्वी एवं पश्चिमी हवाओं के समिश्रण होने से बिहार राज्य के मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है.

सहरसा मौसम विभाग ने शनिवार से मौसम में परिवर्तन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा एवं बज्रपात की संभावना व्यक्त की है. जानकारी देते अगुवानपुर कृषि विज्ञान केंद्र के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के संख्यात्मक मॉडल के विश्लेषण के अनुसार 28 एवं 29 दिसंबर से उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करने की संभावना है. साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बांग्लादेश एवं उत्तरी पंजाब व उसके आसपास 1.5 किमी ऊपर बना है. इस दौरान निचले वायुमंडल में पूर्वी एवं पश्चिमी हवाओं के समिश्रण होने से बिहार राज्य के मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है. जिसके परिणाम स्वरूप इस अवधि के दौरान राज्य के दक्षिण के अधिकांश भागो के कुछ स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा एवं वज्रपात की भी संभावना है। उन्होंने किसान बंधुओ को परामर्श दिया कि इस मौसम के आलोक में कटे तथा खुले स्थान में रखे हुए फसल को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करने की व्यवस्था करें. जिससे पानी, नमी से फसल का बचाव हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें