जैविक कृषक मेला का आयोजन सौरबाजार. कृषि भवन परिसर में गुरुवार को परंपरागत कृषि विकास योजना वर्ष 2023- 24 के तहत जैविक कृषक मेला का आयोजन किया गया. जहां जैविक मेला व जैविक सब्जियों की अलग-अलग प्रदर्शनी भी लगी थी. जिसके माध्यम से क्षेत्र के निबंधित व अन्य कृषक इस आयोजन में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में जैविक खेती पर कृषि विशेषज्ञों द्वारा विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. लोगों को अपने खेत में बाजार के खाद का उपयोग कर बंजर होने से बचाने की सलाह दी गयी. जिसमें वर्मी कंपोस्ट खाद का उत्पादन करने को लेकर सरकार से 5000 रुपये अनुदान राशि देकर प्रोत्साहित करने की बातें कही. शील बायोटेक लि नई दिल्ली के द्वारा कृषकों को सेमिनार में जैविक खेती पर जागरूक किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद शर्मा ने कहा कि पोटाश ऐसा खाद है, जो जमीन को बंजर बना देगी. जैविक खेती ही इसे रोकने का एकमात्र उपाय है. मौके पर तकनीकी सहायक डॉ मनोज सिंह, सहायक निदेशक अमितेश कुमार, संतोष कुमार, पंकज कुमार, संजय कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. वहीं सहुरिया पश्चिमी, बखरी अंदोली, दान चकला, नादो समेत अन्य जगहों से सैकड़ों किसान शामिल थे. फोटो – सहरसा 12 – जैविक कृषक मेला में उपस्थित अधिकारी व किसान.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है