विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनी प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ

सिमरी बख्तियारपुर के हटिया गाछी में भजन संध्या, तो पुरानी बाजार में लंगर का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 8:15 PM

सिमरी बख्तियारपुर के हटिया गाछी में भजन संध्या, तो पुरानी बाजार में लंगर का आयोजन सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत गुदरी हाट स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में बुधवार की देर शाम अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ को श्रीराम जन्मोत्सव के रूप में मनाया गया. मौके पर हनुमान मंदिर को एक हजार एक दीपों से सजाया गया था. वहीं मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गयी. इसके साथ ही भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन की शुरुआत भजन गायक बांके बिहारी ने राम नाम की टिकट कटा लो जैसी भक्ति गीतों से की. इसके बाद भजन गायक शिवचंद्र शर्मा ने राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी, श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, सजा दो घर को गुलशन सा जैसे एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. भजन के अंत में प्रभु श्रीराम की आरती के बाद आसपास के श्रद्धालुओं के बीच खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर मंदिर के पुजारी दीपक महंथ, राजकुमार गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता, विनोद कुमार भगत, योगेंद्र गुप्ता, उमेश गुप्ता, चंदेश्वरी गुप्ता, अजीत जायसवाल, सुजीत जायसवाल, अमित जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे. पुरानी बाजार में भंडारे का हुआ आयोजन नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ को लेकर विशेष पूजा अर्चना की गयी. इसके बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं के बीच भंडारे की व्यवस्था की गयी. भंडारे में आसपास के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध तरीके से प्रसाद ग्रहण किया. वहीं नगर परिषद क्षेत्र में हर घर के आगे दीप जलाये गये थे. देर शाम नगर में दीप जलते ही दीपावली जैसा माहौल कायम हो गया. इस दौरान लोगों ने आतिशबाजी भी की. फोटो – सहरसा 33 – मंदिर में आयोजित भजन कीर्तन का कार्यक्रम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version