11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथिली भाषा में अनुवाद कर सुनाया संविधान की प्रस्तावना

मैथिली भाषा में अनुवाद कर सुनाया संविधान की प्रस्तावना

व्यवहार न्यायालय के वकालत खाना की ऊपरी मंजिल पर कार्यक्रम का आयोजन सहरसा. मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय के वकालत खाना की ऊपरी मंजिल पर एक कार्यक्रम अधिवक्ता द्वारा आयोजित किया गया. जिसमें अधिवक्ता रमेश झा उर्फ मनु बाबू द्वारा संविधान की प्रस्तावना मैथिली भाषा में अनुवाद कर सुनाया गया और संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार झा व कृष्ण मुरारी प्रसाद द्वारा संविधान द्वारा नागरिक अधिकार की गारंटी पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम के मौके पर शक्ति नाथ झा, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुदेश कुमार सिंह, रणधीर कुमार सिन्हा, आशा रॉय, आदित्य ठाकुर, शचींद्र रॉय, अमरेंद्र नाथ झा, मनोज कुमार झा, पवन कुमार यादव, ज्योति कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, शशि भूषण सिन्हा, अमरेंद्र झा, नीतीश कुमार सिंह, मणिकांत झा उर्फ मणि झा, राजेश कुमार यादव, विकास चंद्र राय, अजय कुमार वर्मा, अमरेंद्र नाथ त्रिवेदी, रामकृष्ण सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे. ……………………………………………………………………………… धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस पतरघट क्षेत्र के तीन पंचायत में मंगलवार को अमृत सरोवर स्थल पर मनरेगा योजना अंतर्गत संविधान दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा मुकेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र के धबौली पूर्वी, विशनपुर एवं पस्तपार पंचायत स्थित मनरेगा योजना से निर्मित अमृत सरोवर स्थल पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं मनरेगा कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से संविधान दिवस समारोह आयोजित कर उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों के समक्ष संविधान के प्रस्तावना का पठन सामूहिक रूप से किया गया. इस दौरान धबौली पूर्वी पंचायत स्थित अमृत सरोवर स्थल पर पीआरएस रमण कुमार सिंह, विशनपुर पंचायत स्थित अमृत सरोवर स्थल पर पीआरएस शैलेन्द्र कुमार सहित कनीय अभियंता परमानंद ठाकुर, पीटीए सत्यनारायण कुमार व अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 06 – विशनपुर पंचायत स्थित अमृत सरोवर स्थल पर शपथ लेते पीओ सहित अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें