राज्य स्तरीय अंडर – 23 महिला कुश्ती में प्रीति ने पाया गोल्ड मेडल

राज्य स्तरीय अंडर - 23 महिला कुश्ती में प्रीति ने पाया गोल्ड मेडल

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 5:56 PM
an image

नेशनल प्रतियोगिता में लेगी भाग सहरसा . राज्य स्तरीय अंडर- 23 सीनियर पुरुष, महिला कुश्ती चयन दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन खेल भवन गया में आयोजित किया गया. खेल समापन के बाद रविवार को जिले के जांबाज महिला पहलवान प्रीति कुमारी ने 59 किलो ग्राम में बिहार के पांच महिला पहलवान को पटकनी देकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया. जानकारी देते जिला सचिव हरेंद्र सिंह मेजर ने बताया कि प्रीति कुमारी लगातार पांचवीं बार हरियाणा के झझर में नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेगी. विगत वर्ष भी प्रीति ने नेशनल प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल प्राप्त किया था. इसी आधार पर आजादी के बाद सहरसा जिले कर प्रथम कुश्ती खिलाड़ी प्रीति कुमारी को खेल कोटे के आधार पर सचिवालय में बिहार सरकार द्वारा पैनल लिस्ट बनाकर नौकरी सुनिश्चित की गयी है. जो जिले के इतिहास में प्रथम बार लिखी जायेगी. प्रीति कुमारी की जीत पर बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह, गया जिला अध्यक्ष अमरकांत जी द्वारा सम्मानित किया गया. इस ऐतिहासिक क्षण के मौके पर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष नितेंद्र प्रताप नन्हें, संरक्षक डॉ विजय शंकर, डॉ वरुण कुमार, डॉ शिलेंद्र कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ रवि, डॉ आरके सिंह, व्यापार संघ अध्यक्ष अर्जुन चौधरी, वरीय अधिवक्ता संतोष कुमार दत्ता, जितेंद्र सिंह चौहान, संघ के सभी पदाधिकारी सहित जिले के सेभी खेल संघ ने प्रीति कुमारी को नेशनल जीत की अग्रिम शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version