30 नवंबर तक सभी सरकारी कार्यालयों में लगेंगे प्रीपेड मीटरः अमित कुमार
कार्यपालक विद्युत अभियंता अमित कुमार ने बताया कि ऊर्जा विभाग बिहार सरकार के संकल्प द्वारा निर्णय लिया
सहरसा स्मार्ट प्रीपेड मीटर का अधिष्ठापन राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. राज्य सरकार द्वारा सभी उपभोक्ताओं के वर्तमान मीटर को स्मार्ट प्रीपेड मीटर से बदलने का निर्णय लिया गया है. इसके आलोक में वर्तमान में पूरे बिहार में एजेंसी का चुनाव करते हुए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य मिशन मोड में कराया जा रहा है. कार्यपालक विद्युत अभियंता अमित कुमार ने बताया कि ऊर्जा विभाग बिहार सरकार के संकल्प द्वारा निर्णय लिया गया कि स्वीकृत योजना के तहत राज्य सरकार के कार्यालयों एवं सरकारी उपक्रम के कार्यालयों में उच्च प्राथमिकता के आधार पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर अधिष्ठापित किये जाएं. राज्य सरकार के कार्यालयों एवं सरकारी उपक्रम के कार्यालयों में प्रीपेड मीटर के अधिष्ठापन से आम उपभोक्ताओं पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा एवं उनके यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अधिष्ठापन में गति आएगी. मुख्य सचिव ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिया है कि सभी सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अधिष्ठापन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 30 नवंबर तक पूरा करा लिया जाय. साथ ही इस संबंध में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने में कुछ व्यवधान कर रहे लोग एवं सरकारी कार्यालय एवं फील्ड में स्मार्ट मीटर नहीं लगने कारण विरोध करने वाले लोगों का नाम अंकित कर विभागीय स्तर से उचित कार्रवाई भी की जा रही है.इस संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा पत्र के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं सभी थाना अध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षा योजना स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य में सहयोग करें. साथ ही इस संदर्भ में शिक्षा विभाग निदेशक माध्यमिक शिक्षा शिक्षा पटना के पत्र के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय स्थापना शाखा के पत्र के आलोक में जिले में सभी प्रारंभिक, मध्य, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक को उनके द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि ऊर्जा विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर अपने विद्यालय में अधिष्ठापन करना सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है