Loading election data...

दो अक्तूबर को पटना में ऐतिहासिक सभा की तैयारी

जन सुराज की स्थापना के सिद्धांतों एवं उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 6:49 PM

नवनिर्माण मंच की हुई बैठक में जन सुराज के गठन पर हुई चर्चा सहरसा नवनिर्माण मंच की बैठक का आयोजन बुधवार को पूर्व प्रधानाचार्य प्रो केएस ओझा की अध्यक्षता व त्रिभुवन प्रसाद सिंह के संचालन में किया गया. बैठक में पूर्व विधायक किशोर कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे. बैठक में दो अक्तूबर को जन सुराज पार्टी के रूप में गठन पर विचार-विमर्श किया गया. पूर्व विधायक किशोर कुमार ने बैठक के दौरान प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जन सुराज की स्थापना के सिद्धांतों एवं उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने इस ऐतिहासिक पहल के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की अपील की एवं दो अक्तूबर को पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान में आयोजित सभा में भाग लेने का आग्रह किया. मौजूद सभी लोगों ने एकमत होकर जन सुराज के समर्थन में अपनी सहमति व्यक्त की एवं सभा को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर शामिल होने का वचन दिया. किशोर कुमार ने प्रशांत किशोर के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते कहा कि बिहार में राजनीतिक सुचिता बहाल करने, बच्चों की शिक्षा, बेरोजगारी और महंगाई पर रोक लगाने एवं सहरसा के समग्र विकास के लिए जन सुराज का समर्थन आवश्यक है. बैठक में मुख्य रूप से निगम परिषद के मो अकबर, दिलजीत सिंह दिलजी, प्रो राजकुमार झा, डॉ सुरेंद्र झा, रतन मिश्रा, नरेश जायसवाल, प्रशांत सिंह, दिलीप चौधरी, पंकज कुमार सिंह, लल्लू झा, अभिजीत सिंह, शिव शंकर ठाकुर, रामपरवेश राय, मुकेश कुमार सिंह, भगवान जी, रोहित कुमार साह, लक्ष्मण कामत, सुनील यादव, रमन सिंह, दिनेश शर्मा, कन्हैया सिंह, अरविंद सिंह, गुंजन सिंह, विपुल सिंह, मो मजलिस सरपंच सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version