Saharsa news : कुंभ संगम के लिए एक जनवरी से सहरसा-पुणे सुपरफास्ट ट्रेन को रेगुलर करने की तैयारी

बीते सात दिसंबर को सहरसा-दानापुर स्पेशल 31 दिसंबर तक परिचालन का मिला था एक्सटेंशन

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 11:30 PM

सहरसा. कुंभ जाने के लिए कोसी क्षेत्र के यात्रियों को सहरसा-दानापुर 03349/50 स्पेशल ट्रेन को नये साल में रेगुलर ट्रेन के रूप में सौगात मिल सकती है. यही स्पेशल ट्रेन सहरसा से दानापुर पहुंचने के बाद पूर्व निर्धारित ट्रेन नंबर से रेगुलर बनकर 12149/50 प्रयागराज के रास्ते पुणे तक रोजाना परिचालन होता है. इस ट्रेन को सहरसा से रेगुलर करने के लिए समस्तीपुर रेल डिवीजन और रेल हेड क्वार्टर में रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है. फिलहाल रेलवे बोर्ड के हरी झंडी का इंतजार है. समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने उम्मीद जतायी कि नये साल में एक जनवरी से सहरसा-दानापुर स्पेशल 12149/50 नंबर से रेगुलर बनकर पुणे तक परिचालन किया जायेगा. इस ट्रेन को रेगुलर करने से एक ओर जहां सहरसा से पुणे तक की ट्रेन मिलेगी. वहीं कुंभ जाने के लिए भी यात्रियों को आसानी होगी. यहां बता दें कि 03349/50 सहरसा- दानापुर स्पेशल को 31 दिसंबर तक परिचालन का एक्सटेंशन मिला है. अब समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी भी रेलवे बोर्ड के इंतजार में है.

एक्सटेंशन के लिए भी भेजा गया है प्रस्ताव

03349/50 सहरसा-दानापुर स्पेशल ट्रेन को रेगुलर करने के लिए डीआरएम स्तर पर पहले ही प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं, 31 दिसंबर तक इस ट्रेन के परिचालन का एक्सटेंशन मिला है. अगर ट्रेन को रेगुलर करने की रेलवे बोर्ड स्वीकृति नहीं देती है तो रेल मंडल द्वारा से एक बार फिर से एक्सटेंशन का भी प्रस्ताव हेडक्वार्टर रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है.

सहरसा से पहले से ही प्रस्तावित है ट्रेन

दानापुर-पुणे सुपरफास्ट ट्रेन पहले से ही सहरसा से चलाने की प्रस्तावित ट्रेन है. सिर्फ दूसरे वाशिंग पिट के चालू होने का इंतजार था. अब दूसरा वाशिंग पिट भी सहरसा में चालू हो गया है. लेकिन सहरसा को दानापुर पुणे सुपरफास्ट ट्रेन सहरसा को स्पेशल के रूप में दिया गया है. इस ट्रेन का परिचालन रोजाना होता है.

सहरसा पाटलिपुत्र-बैंगलोर को भी मिलेगा एक्सटेंशन, भेजा गया प्रस्ताव

सहरसा से पाटलिपुत्र के बीच 03387/88 चलायी जा रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को फिर से एक्सटेंशन मिल सकता है. रेल मंडल द्वारा एक्सटेंशन के लिए हेड क्वार्टर रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया गया है. यहां बता दें कि प्रत्येक शुक्रवार सहरसा से पाटलिपुत्र के लिए स्पेशल बनकर खुलती है और पाटलिपुत्र पहुंच कर सुपरफास्ट बनकर बेंगलुरु तक जाती है. इस दिशा में समस्तीपुर डिवीजन ने सहरसा पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन को एक्सटेंशन के लिए प्रपोजल हेड क्वार्टर भेज दिया है. वहीं इस ट्रेन के परिचालन की 27 दिसंबर तक ही एक्सटेंशन की मंजूरी मिली है. इसके अलावा इस ट्रेन को सहरसा से बेंगलुरु तक रेगुलर करने के लिए भी डीआरएम स्तर से प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है.

स्पेशल ट्रेन में किराये के नाम पर लूट

सहरसा से पाटलिपुत्र-दानापुर-सरायगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. वहीं, यात्रियों से किराए के नाम पर अन्य ट्रेनों की अपेक्षा अधिक किराया वसूल किया जा रहा है. सहरसा से दानापुर व पाटलिपुत्र तक स्पेशल ट्रेन जो की दानापुर पाटलिपुत्र से रेगुलर बनकर पुणे और बेंगलुरु तक जाती है. सहरसा से दानापुर और पाटलिपुत्र तक स्पेशल के रूप में यात्रियों से अधिक किराया वसूल किया जा रहा है. इससे यात्री अधिक किराया होने पर स्पेशल ट्रेन को इग्नोर भी कर रहे हैं. सहरसा से दानापुर-पाटलिपुत्र जाने वाली स्पेशल ट्रेन में सिर्फ स्लीपर क्लास में एक या दो टिकट कटता है. इससे रेल राजस्व को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. रेल यात्रियों की मानें तो सहरसा-दानापुर और सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन को सहरसा से रेगुलर के रूप में चलायें, ताकि पुणे और बेंगलुरु जाना सहरसा से आसान हो जाये.

कुंभ के लिए ट्रेन देने का है प्लान

इस बार सहरसा से कुंभ के लिए भी ट्रेन देने की रेलवे की तैयारी है. वैसे में सहरसा-दानापुर स्पेशल जो की दानापुर पहुंचकर पुणे तक सुपरफास्ट बनकर जाती है. यही ट्रेन प्रयागराज के रास्ते जाती है. रेलवे इस दिशा में सहरसा से कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन देने की बजाय सहरसा दानापुर स्पेशल को ही रेगुलर की तैयारी में है. ताकि यात्री पुणे के अलावा प्रयागराज तक कुंभ स्नान के लिए सफर कर सके.

समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सहरसा-दानापुर और सहरसा-पाटलिपुत्र जो कि पुणे और बेंगलुरु तक जाती है. दोनों ट्रेनों को रेगुलर करने के लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. नये साल में उम्मीद है कि दोनों ट्रेनों को रेगुलर किया जा सकता है. फिलहाल दोनों ट्रेनों को फिर से एक्सटेंशन के लिए भी प्रस्ताव भेजा जा चुका है. अब रेलवे बोर्ड के हरी झंडी का इंतजार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version