जन्माष्टमी को लेकर विभिन्न ठाकुरबाड़ी में तैयारी पूरी, युद्ध स्तर पर किया जा रहा प्रतिमाओं का निर्माण

जन्माष्टमी को लेकर विभिन्न ठाकुरबाड़ी में तैयारी पूरी,

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 6:16 PM

बनमा ईटहरी . प्रखंड के सुगमा गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. 25 को नहाय खाय व 26 अगस्त को भगवान का पूजा होना है. मूर्तिकारों द्वारा प्रतिमाओं का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. वहीं ठाकुरबाड़ी प्रांगण में मैया जागरण कार्यक्रम को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण भी हो रहा है. मंदिर परिसर का रंग-रोगन कर विभिन्न लाइटों से सजाया जा रहा है. जो इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. नित्य दिन शाम होते ही भक्तों का जन सैलाब सांझ देने के लिए उमड़ रहा है. रक्षाबंधन के दिन से ही गांव की कीर्तन मंडलियों द्वारा भजन कीर्तन शुरू कर दिया गया है. सालों भर बांस का कच्चा ध्वजा रहता है हरा जानकारों ने बताया कि लक्ष्मी नारायण ठाकुरबाड़ी जद्दी की लीला अपरंपार है. यहां आने वाले हर भक्तों की मुराद पूरी होती है. जिनकी मुरादें पूरी होती है वे भगवान को बांसुरी सहित ब्राह्मण भोजन, रामधुनी व अन्य पुनीत कार्य करते हैं. पिछले कई वर्षों से अमेठिया परिवार के राजेश कुमार सिंह उर्फ दुखा बाबा व अन्य के सहयोग से ही भगवान श्री कृष्ण, राधिका, बलराम, रुक्मणी, देवकी की प्रतिमाओं का निर्माण करते हैं. यहां कोई कलाकार नहीं बल्कि प्रतिमा का निर्माण स्वयं अमेठीया परिवार के सभी सदस्य मिलकर ही करते हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यहां प्रत्येक वर्ष जन्माष्टमी में विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद ध्वजारोहण होता है. वह ध्वजा साल भर हरा ही रहता है. यहां भगवान के गर्भ की पूजा की जाती है. पंडित सहदेव ठाकुर ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव 26 अगस्त दिन सोमवार को होगा. कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा मध्य रात्रि 12 बजे की जाती है. इसलिए इस साल भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव 26 अगस्त को मनाया जाएगा. सिलीगुड़ी, भागलपुर व मुरलीगंज के कलाकार होंगे शामिल- मंदिर व्यवस्थापक मुकेश माधव ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी की शुभ अवसर पर मैया जागरण का आयोजन किया गया है. जिसमें सिलीगुड़ी, भागलपुर सहित मुरलीगंज के कलाकार शिरकत करेंगे. उन्होंने बताया कि कोसी की मशहूर गायिका जहां स्मृति सिंह रहेगी. वहीं गायक मिलन आनंद, अनु प्रिया व अन्य कलाकार भी शामिल होंगे. जन्माष्टमी मेला को लेकर सुगमा में फुटकर विक्रेता, झूला, मिठाई सहित अन्य ने अपना दुकान लगाना प्रारंभ कर दिया है. दोनों ही ठाकुरबाड़ी में भव्य मेला का आयोजन होता है. फोटो – सहरसा 13- प्रतिमा बनाते मूर्तिकार राजेश सिंह फोटो – सहरसा 14- कीर्तन करते मंडली व अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version