दुर्गा पूजा के बाद छठ पर्व की तैयारी शुरू, निगम आयुक्त ने घाटों का लिया जायजा

दुर्गा पूजा के बाद छठ पर्व की तैयारी शुरू, निगम आयुक्त ने घाटों का लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 5:50 PM

नगर निगम ने की छठ पर्व को लेकर छठ घाटों की सफाई अभियान की शुरुआत अलग-अलग वार्डों के लिए टीम की गयी है गठितः नगर आयुक्त सहरसा. दुर्गा पूजा के संपन्न होते ही अब नगर निगम छठ की तैयारियों में जुट गया है. छठ पूजा में श्रद्धालुओंको कठिनाई ना हो, इसको लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर नगर आयुक्त मुमुक्षु चौधरी ने सोमवार को शहरी क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख छठ घाटों का अधिकारियों व कर्मियों के साथ जायजा लेते सफाई का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने बताया कि सोमवार को शहरी क्षेत्र के मुख्य 10 घाटों का जायजा लेते इसके सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए अभी से ही छठ घाटों की सफाई की शुरुआत की जा रही है. छठ घाट पर व सड़कों पर लाइट का ठीक कराने व लगाने का कार्य छठ पर्व के पूर्व पूरा कराया जायेगा. जिससे छठ घाटों पर आने-जाने में श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई नहीं हो. साथ ही सभी निगम पोखरों की सफाई विशेष तौर पर की जायेगी. उन्होंने बताया कि इसको लेकर टीम गठित की गयी है. अलग-अलग वार्डों में निगम की टीम बनायी गयी है. जिसकी देखरेख में छठ घाटों की पूरी सफाई की जायेगी. कहीं किसी प्रकार की कमी ना रहे व अफरा-तफरी का माहौल नहीं बने. इसे देखते हुए अभी से ही छठ घाटों की सफाई शुरू की जा रही है. उन्होंने बताया कि सोमवार को कायस्थ टोला स्थित बहेलवा पोखर, शंकर चौक मंदिर स्थित पोखर, मसोमात पोखर, गांधी पथ पोखर, सत पोखरा, मत्स्यगंधा झील सहित अन्य पोखरों का जायजा लेते हुए सफाई का निर्देश दिया गया है. तीन से चार दिन के अंदर सफाई कार्य दिखने लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version