सावन की तैयारी शुरू, कॉशन चार्ट पर चलेगी ट्रेन
सावन की तैयारी शुरू, कॉशन चार्ट पर चलेगी ट्रेन
लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर को कॉशन चार्ट जारी स्टेशन के सभी स्टॉल को निर्देश, कांवरिया के लिए बिना लहसुन प्याज का मिलेगा नाश्ता और खाना सहरसा से मानसी 40 किलोमीटर प्रति घंटा से होगी ट्रेनों की स्पीड रेल पुल पर होगी आरपीएफ की तैनाती सहरसा से भागलपुर चलेगी स्पेशल श्रावणी मेला एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 22 जुलाई से सावन हो रहा है शुरू सहरसा. सावन की तैयारी रेलवे ने भी शुरू कर दी है. कांवरियों की सुविधा के लिए रेलवे ने भी नया प्लान तैयार किया है. इसके तहत सावन में भीड़ वाले रेलवे स्टेशनों पर कांवरिया के लिए समुचित पेयजल के अलावा साफ-सफाई बेहतर करने का निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया गया है. वहीं कांवरियों के लिए खानपान व्यवस्था में बेहतर करने का सभी स्टॉल को निर्देश दिया गया है. सहरसा से मानसी 40 किलोमीटर की दूरी के लिए सभी मेल एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों के लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर को कॉशन चार्ट जारी किया गया है. जिससे कितने किलोमीटर से कितने किलोमीटर की दूरी तक कॉशन पर ट्रेन चलायी जायेगी, इसकी स्पीड निर्धारित की गयी है. हालांकि सहरसा से सिमरी बख्तियारपुर के बीच पूरे सावन में 40 किलोमीटर प्रतिघंटा औसत औसतन स्पीड निर्धारित की गयी है. सहरसा से मानसी जंक्शन के बीच करीब चार मेजर ब्रिज है. यहां बता दें कि 22 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है. खोले जायेंगे अतिरिक्त टिकट काउंटर सावन में कांवरिया की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोलने का निर्देश दिया गया है. वर्तमान में सहरसा जंक्शन पर 6 टिकट काउंटर हैं. सभी टिकट काउंटर को खोलने के निर्देश दिया गया है. वहीं पूरब साइड से पूर्वी रेलवे कॉलोनी के पास बंद टिकट काउंटर को खोलने का निर्देश दिया गया है. सभी यात्री शेड को दुरुस्त करने का निर्देश सावन को देखते हुए सहरसा जंक्शन पर सभी यात्री शेड को मेंटेनेंस करने का निर्देश दिया गया है. समस्तीपुर डिवीजन के अधिकारियों ने सहरसा के संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जहां-जहां यात्री शेड में छेद है, पानी टपकता है. सावन शुरू होने से पहले विभाग उसे दुरुस्त करे. मेजर रेल पुल पर होगी आरपीएफ की तैनाती कांवरियों की सुरक्षा को देखते हुए सहरसा-मानसी के बीच मेजर रेल ब्रिज पर 24 घंटे आरपीएफ की तैनाती की जायेगी. सभी रेल ब्रिज को चिन्हित किया गया है. इसके अलावा सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट, बदला घाट स्टेशनों पर पूरे सावन आरपीएफ के सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. वहीं मेला स्पेशल ट्रेन में आरपीएफ की तैनाती होगी. एसीएम करेंगे मॉनिटरिंग सावन महीना शुरू होते ही कोसी क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर क्राउड बढ़ जाती है. अब क्राउड को एसीएम स्तर के अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे. एसीएम आर के सिन्हा क्राउड की मॉनिटरिंग करेंगे जरूरत पर सुविधा बढ़ायेंगे. हॉर्न बजाते हुए निकलेंगे लोको पायलट सिमरी बख्तियारपुर से 5 किलोमीटर दूर बाबा मटेश्वर धाम मिनी बाबा धाम के नाम से मशहूर है. इसके अलावा चकभारो पंचायत स्थित बाबा भुनेश्वर धाम में स्थित शिवलिंग काफी प्रचलित है. सावन शुरू होते ही लाखों कांवरिया मुंगेर घाट से जल लेकर मानसी से सिमरी बख्तियारपुर रेल पटरी होकर पहुंचते हैं और शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं. ऐसे में पूरे सावन सहरसा से मानसी के बीच 24 घंटे कांवरिया रेल पटरी के किनारे होकर चलते रहते हैं. कांवरियों की सुरक्षा को देखते हुए सभी लोको पायलट को हॉर्न बजाते हुए ट्रेन परिचालन का निर्देश जारी किया गया है. स्टॉल पर मिलेगा बिना लहसुन प्याज का खाना और नाश्ता पूरे सावन कांवरिया के खानपान व्यवस्था को देखते हुए रेलवे ने नया प्रपोजल तैयार किया है. इसके तहत सभी खान पान वाले स्टॉल पर पूरे सावन बिना लहसुन और प्याज का खाना और नाश्ता मिलेगा. सहरसा से मानसी के बीच सभी स्टेशनों के स्टॉल को इस संदर्भ में निर्देश जारी किया गया है. सावन को लेकर रेलवे भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए जिन-जिन स्टेशनों पर कांवरियों की भीड़ होती है, उन स्टेशनों पर साफ सफाई पेयजल के समुचित व्यवस्था करायी जायेगी. इसके अलावा अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले जायेंगे. इसके अलावा शौचालय में 24 घंटे साफ सफाई व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है. सहरसा जंक्शन स्टेशन पर सभी वाटर बूथ में 24 घंटा पानी आता रहे, इसके लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है.विनय कुमार श्रीवास्तव, डीआरएम, समस्तीपुर डिवीजन . 15 दिनों से है लिफ्ट बंद सहरसा. इलेक्ट्रिक विभाग की लापरवाही से सहरसा जंक्शन पर 15 दिनों से लिफ्ट बंद पड़ा है. जबकि कई बार इसकी शिकायत रेल विद्युत विभाग को की गयी है, लेकिन अब तक लिफ्ट नहीं ठीक कराया गया. इससे बुजुर्ग, बच्चों और दिव्यांग यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. 21 जुलाई से चलेगी सरायगढ़ सहरसा देवघर मेला स्पेशल सहरसा. श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा सरायगढ़ से देवघर के लिए 01 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 05573/05574 सरायगढ़-देवधर-सरायगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल (सुपौल-सहरसा-मानसी-खगड़िया-मुंगेर-सुलतानगंज-भागलपुर)- गाड़ी संख्या 05573 सरायगढ़-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन सरायगढ़ से 03.05 बजे खुलकर उसी दिन 07.50 बजे सुलतानगंज रूकते हुए 11.30 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05574 देवघर-सरायगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन देवघर से 11.45 बजे खुलकर 15.23 बजे सुलतानगंज रूकते हुए सरायगढ़ पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है