अपराधियों की लिस्ट तैयार कर कार्रवाई करें: एसपी

अपराधियों की लिस्ट तैयार कर कार्रवाई करें: एसपी

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 9:15 PM
an image

एसपी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन फोटो- मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते एसपी बांका. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन मंगलवार को किया गया. समाहरणालय सभागार मे आयोजित बैठक में एसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपराधियों की लिस्ट तैयार कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. जनवरी माह में दर्ज कांडों की समीक्षा की गयी. एसपी ने समीक्षा के साथ अनुसंधान में पायी गयी त्रुटि व उसका निराकरण की आवश्यक जानकारी दी. एसपी ने सभी थानाध्यक्ष व अन्य वरीय अधिकारियों को अपराध नियंत्रण के लिए निर्देेशित किया. ठंड का मौसम देखते हुए शाम व रात के समय पुलिस गश्ती करने की बात कही. खासकर बैंक, एटीएम, सीएसपी सहित अन्य वित्तीय संस्थानों के आसपास निश्चित रुप से गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया. सभी थानाध्यक्ष को इसमें सक्रीय रहकर रात के समय क्षेत्र में भ्रमण करना है. रोको-टोको अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करनी है. अवैध शराब की तस्करी, भंडारण व व्यापार पर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसी तरह अवैध बालू के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया. जिन थानों में वारंट, कुर्की का निष्पादन व बरामदगी नहीं हुई, उन सभी सभी थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण तलब किया गया. साथ ही अधिक से अधिक कांडों के निष्पादन व छापेमारी का निर्देश दिया. वहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले बांका, रजौन, धोरैया व अमरपुर थानाध्यक्ष को पुरस्कृत किया गया. बैठक में डीएसपी मुख्यालय विनोद कुमार, डीएसपी विपिन बिहारी, अर्चना कुमारी सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version