जिला चिकित्सा एसोसिएशन के निर्वाचित जिलाध्यक्ष को किया गुलदस्ता भेंट

जिला चिकित्सा एसोसिएशन के निर्वाचित जिलाध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह को अध्यक्ष बनने पर जिला जदयू जिला महासचिव व मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार सिंह बबलू ने फूलों का गुलदस्ता देकर अध्यक्ष बनने पर बधाई दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:41 PM
an image

सहरसा. जिला चिकित्सा एसोसिएशन के निर्वाचित जिलाध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह को अध्यक्ष बनने पर जिला जदयू जिला महासचिव व मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार सिंह बबलू ने फूलों का गुलदस्ता देकर अध्यक्ष बनने पर बधाई दी. उन्होंने श्री सिंह को अध्यक्ष बनने पर उनसे आशा व उम्मीद रखा है कि उनके कार्यकाल में जिले के सभी चिकित्सक व मरीजों के बीच अच्छा संबंध रहेगा. उन्होंने जिलाध्यक्ष व उनके संघ के सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि जिले में समाज के अंतिम पायदान के गरीब, मजदूर मरीजों को निजी क्लिनिक व निजी जांच केंद्र में डॉ के फीस में थोड़ा रियात दें. गांव, कसबों में कुछ ऐसे लोग हैं जो सड़क पर बसे हुए है व उनके सामने भुखमरी की समस्या है. उन्होंने डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप बताते कहा कि गरीबों की सेवा ही असली सेवा है. उन्होंने जिले के सभी डॉ को नये वर्ष की शुभकामनाएं दी. फोटो – सहरसा 08 – अध्यक्ष को गुलदस्ता देते जदयू नेता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version