प्रधानाचार्य ने एनसीसी के बी व सी सर्टिफिकेट में सफल छात्रों को दी बधाई

प्रधानाचार्य ने एनसीसी के बी व सी सर्टिफिकेट में सफल छात्रों को दी बधाई

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 6:14 PM

एसएनएस कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स बी व सी सर्टिफिकेट लेने में रहे सफल सहरसा.सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय के वर्ष 2024 में एनसीसी के बी व सी सर्टिफिकेट में सफल हुए छात्र व छात्राओं को प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह ने बधाई व शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का एनसीसी हमेशा से अच्छा रहा है. महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी के रूप में डॉ कुमारी सीमा के कार्यभार संभालने पर महाविद्यालय का एनसीसी कैडेट्स रोज नई ऊंचाई को छू रहे हैं. महाविद्यालय के एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में महाविद्यालय अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है. लगातार हमारे कैडेट्स अच्छा कर रहे हैं आगे भी अच्छा करने का प्रयास करते रहेगें. उन्होंने एनसीसी पदाधिकारी डॉ कुमारी सीमा को भी बधाई देते कहा कि एनसीसी को आगे बढ़ाने के लिए जो भी संभव हो पायेगा, वे अवश्य करेंगे. डॉ कुमारी सीमा ने भी सफल कैडेट्स को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि एनसीसी हमें अनुशासन में रहना सिखाता है. उन्होंने कहा कि इस बार महाविद्यालय से पांच कैडेट्स सुमित कुमार, रूपेश कुमार, आनंद कुमार, अभिजीत कुमार, अनीश कुमार को सी सर्टिफिकेट में सफलता मिली है. जबकि 44 कैडेट्स बी सर्टिफिकेट पाने में सफल हुए हैं. ये सब कैडेट्स की मेहनत व 17 बिहार बटालियन के मार्गदर्शन से संभव हो पाया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही महाविद्यालय की तरफ से सफल कैडेट को सम्मानित व पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम में कैडेट्स के साथ डॉ मदन मोहन सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ नरेंद्र प्रसाद यादव, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ अनिरुद्ध कुमर, डॉ कपिलदेव पासवान, डॉ धर्मव्रत चौधरी, डॉ आर्य सिंधु, डॉ रामनरेश पासवान, शैलेंद्र कुमार, मनीष कुमार सिंह, उदय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version