18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथिली भाषा में संविधान अनुवाद में सहयोग को लेकर प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित

मैथिली भाषा में संविधान अनुवाद में सहयोग को लेकर प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित

सहरसा. महराजा हरिबल्लभ मेमोरियल कॉलेज सोनबरसा राज में शुक्रवार को प्रधानाचार्य डॉ उपेंद्र पंडित ने मैथिली भाषा में संविधान अनुवाद में सहयोग को लेकर डॉ सतीश कुमार दास को सम्मानित किया. मैथिली अनुवाद का लोकार्पण राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने पर संपूर्ण मिथिलांचल में खुशी की लहर व्याप्त है. मिथिला वासियों के लिए यह बहुत ही गौरव की बात है कि अब वे देश का संविधान अपनी मातृभाषा मैथिली में भी पढ़ सकेंगे. इसके लिए मिथिलावासियों ने भारत सरकार को अशेष धन्यवाद ज्ञापित किया है. बीएनएमयू विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ अध्यक्ष सह बिहार राज्य विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ संयोजक डॉ सतीश कुमार दास ने कहा कि संविधान का मैथिली अनुवाद सम्पूर्ण मिथिलावासी के साथ भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के लिए भी गौरव की बात है. इस अनुवाद के विभिन्न स्तर पर इस विश्वविद्यालय के 15 प्राध्यापक शामिल थे. मौके पर महाविद्यालय परिवार के डॉ नानटुन पासवान, प्रदीप कुमार राय, संजीव कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ कौशल कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, रंजन सिंह, राजन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें